शुभ रात्रि ~
जीवन के हर मौड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यह अंदाज है जीने का
न रहो उदास और न किसी को रहने दो
जीवन के हर मौड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यह अंदाज है जीने का
न रहो उदास और न किसी को रहने दो
तुम खुश रहो
खुशियां हम दिलाएंगे
तुम बस दोस्त बने रहो
दोस्ती हम निभाएंगे
Good Night
खुशियां हम दिलाएंगे
तुम बस दोस्त बने रहो
दोस्ती हम निभाएंगे
Good Night
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिये
हो चुकी है रात रौशनी भुजा लीजिये
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है
आपकी
बस पलकों का
हो चुकी है रात रौशनी भुजा लीजिये
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है
आपकी
बस पलकों का
तुमने समझा ही नहीं
और ना समझना चाहा
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा
और ना समझना चाहा
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा
दुनिया की ना परवाह किया करो
जब दिल चाहे तब याद किया करो
दुश्मन नहीं हैं
दोस्त हैं हम आपके
मेरा SMS ना आये तो खुद भेज दिया करो
सुभ रात्रि ~
जब दिल चाहे तब याद किया करो
दुश्मन नहीं हैं
दोस्त हैं हम आपके
मेरा SMS ना आये तो खुद भेज दिया करो
सुभ रात्रि ~
Good Night Shayari |
दोस्ती कब किस से हो जाए
अंदाजा नहीं होता
दोस्ती एक ऐसा घर है
जिसका कोई दरवाजा नहीं होता
~~ सुभ रात्रि~~
अंदाजा नहीं होता
दोस्ती एक ऐसा घर है
जिसका कोई दरवाजा नहीं होता
~~ सुभ रात्रि~~
वक़्त का काम तो गुजरना है
बुरा हो तो 'सब्र ' करो
अच्छा हो तो शुक्रिया
Good Night Sweet Dreams
बुरा हो तो 'सब्र ' करो
अच्छा हो तो शुक्रिया
Good Night Sweet Dreams
सितारों से भरी इस रात में
जन्नत से भी ख़ूबसूरत ख्वाब आपको आये
इतनी हसींन हो आने वाली सुबह
कि मांगने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
........ सुभ रात्रि........
जन्नत से भी ख़ूबसूरत ख्वाब आपको आये
इतनी हसींन हो आने वाली सुबह
कि मांगने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
........ सुभ रात्रि........
अच्छे लोग सदा साथ रहते हैं
दिलों में भी लफ्जों में भी
और दुआओं में भी
और आप उन में से एक हैं
सुभ रात्रि~~~~~
दिलों में भी लफ्जों में भी
और दुआओं में भी
और आप उन में से एक हैं
सुभ रात्रि~~~~~
सुभ रात्रि ~
यूँ पलकें बिछा कर तेरा इंतज़ार करते हैं
यह वोह गुनाह है जो हम बार-बार करते हैं
ना होश है हमें अब खुद का "क्योंकि"
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
यूँ पलकें बिछा कर तेरा इंतज़ार करते हैं
यह वोह गुनाह है जो हम बार-बार करते हैं
ना होश है हमें अब खुद का "क्योंकि"
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
सोने वाले हो
रुको
मुझे कुछ कहने तो दो
.
.
.
Good Night
रुको
मुझे कुछ कहने तो दो
.
.
.
Good Night
Good Night Shayari |
सुभ रात्रि ~~
जीवन में कभी आस मत छोड़ें
क्योंकि आप कभी यह नहीं जान सकते
कि आने वाला कल आपके लिए
क्या लाने वाला है
जीवन में कभी आस मत छोड़ें
क्योंकि आप कभी यह नहीं जान सकते
कि आने वाला कल आपके लिए
क्या लाने वाला है
Good Night Shayari With Images
चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है
साथ कुछ हसींन मुलाक़ात रह जाती है
सच है जिंदगी कभी रुकती नहीं
बस वक़्त रह जाता है और याद
निकल जाती है
Good Night And
Sweet Dreams
साथ कुछ हसींन मुलाक़ात रह जाती है
सच है जिंदगी कभी रुकती नहीं
बस वक़्त रह जाता है और याद
निकल जाती है
Good Night And
Sweet Dreams
सुभ रात्रि~~
मैं हर रोज नींद को बहाने से बुलाता हूँ
तुम एक रोज तो बहाने से आओ ख्वाब में
मैं हर रोज नींद को बहाने से बुलाता हूँ
तुम एक रोज तो बहाने से आओ ख्वाब में
Good Night~~
काश की तुम चाँद और मै सितारा होता
आसमान में एक आशयाना हमारा होता
लोग तुम्हें दूर से देखते नजदीक से देखने का
हक़ बस हमारा होता
काश की तुम चाँद और मै सितारा होता
आसमान में एक आशयाना हमारा होता
लोग तुम्हें दूर से देखते नजदीक से देखने का
हक़ बस हमारा होता
ना जाने क्यों इतनी जल्दी ये रात हो जाती है
बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते हैं
लेकिन ना जानें क्यों आपकी याद आ जाती है
सुभ रात्रि ~~~~~
बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते हैं
लेकिन ना जानें क्यों आपकी याद आ जाती है
सुभ रात्रि ~~~~~
Good Night Shayari |
ऐसी हसीं आज बहारों की रात है
एक चाँद आसमान पर है, तो एक मेरे साथ है
देने वाले ने कोई कमी की
किसको किया मिला यह मुकदर की बात है
Good Night.......
एक चाँद आसमान पर है, तो एक मेरे साथ है
देने वाले ने कोई कमी की
किसको किया मिला यह मुकदर की बात है
Good Night.......
ये आरजू नहीं कि
किसी को भुलाएं हम
ना तामना है किसी को
रुलाएं हम, बस दुआ है उस रब से एक यही
जिसको जितना याद करते हैं
उसको उतना याद आये हम
सुभ रात्रि ~
किसी को भुलाएं हम
ना तामना है किसी को
रुलाएं हम, बस दुआ है उस रब से एक यही
जिसको जितना याद करते हैं
उसको उतना याद आये हम
सुभ रात्रि ~
ना दिल में आता हूँ
ना दिमाग में आता हूँ
अभी सोता हूँ
कल फिर आता हूँ
सुभ रात्रि ~~~
ना दिमाग में आता हूँ
अभी सोता हूँ
कल फिर आता हूँ
सुभ रात्रि ~~~
मधुर रात्रि ~~
मेरा और उस चाँद का मुकदर
एक जैसा है दोस्त
वो वहां तारों में तन्हां
और में यहाँ यारों में तन्हां
मेरा और उस चाँद का मुकदर
एक जैसा है दोस्त
वो वहां तारों में तन्हां
और में यहाँ यारों में तन्हां
लम्हे फुर्सत के आएं तो
रंजिशें भुला देना दोस्तों
किसी को पता नहीं
साँसों की मौहलत कहाँ तक है
सुभ रात्रि ~~
रंजिशें भुला देना दोस्तों
किसी को पता नहीं
साँसों की मौहलत कहाँ तक है
सुभ रात्रि ~~
हमेशा खुस रहना चाहिए
क्योंकि
परेशान होने से कल की मुसीबत दूर नहीं होती
बल्कि, आज का सुख भी चला जाता है
क्योंकि
परेशान होने से कल की मुसीबत दूर नहीं होती
बल्कि, आज का सुख भी चला जाता है
Good Night Shayari |
सुभ रात्रि ~~
वो दोस्ती ही क्या, जो दोस्त के लिए दुआ न करे
तुझे भुला दूँ कभी ऐसा खुदा न करे
रहेगी तेरी दोस्ती, मेरी जिंदगी बन कर
ये अलग बात है की जिंदगी
मुझसे वफ़ा न करे
वो दोस्ती ही क्या, जो दोस्त के लिए दुआ न करे
तुझे भुला दूँ कभी ऐसा खुदा न करे
रहेगी तेरी दोस्ती, मेरी जिंदगी बन कर
ये अलग बात है की जिंदगी
मुझसे वफ़ा न करे
रोने वाले तुझे रोने का सलीका ही नहीं
अश्क़ पीने के लिए हैं
कि बहाने के लिए
अश्क़ पीने के लिए हैं
कि बहाने के लिए
जिंदगी एक रात है
जिसमें नाजाने कितने खवाब हैं
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है
सुभ रात्रि~~~~
जिसमें नाजाने कितने खवाब हैं
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है
सुभ रात्रि~~~~
गुजर गया दिन अपनी तमाम रौनकें लेकर
जिंदगी ने वफ़ा की तो कल फिर सिलसिले होंगे
सुभ रात्रि
जिंदगी ने वफ़ा की तो कल फिर सिलसिले होंगे
सुभ रात्रि
लाखों हसीं है इस दुनिया में तेरी तरह
क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है
Good Night
क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है
Good Night
Good Night Shayari |
Good Night~~
जीवन ऐसा हो
जो सम्वन्धों की कदर करे
और सम्बन्ध ऐसे हों
जो याद करने में मजबूर कर दें
जीवन ऐसा हो
जो सम्वन्धों की कदर करे
और सम्बन्ध ऐसे हों
जो याद करने में मजबूर कर दें
Good Night Shayari, Images and Wallpaper [Download In HD]
फुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना दोस्त
एक तेरे ही मैसेज का इन्तजार करते हैं
Good Night
एक तेरे ही मैसेज का इन्तजार करते हैं
Good Night
याद उन्हीं को आती है
जो आपको
अपना समझते हैं जैसे की
हम.........
सुभ रात्रि~~~~
जो आपको
अपना समझते हैं जैसे की
हम.........
सुभ रात्रि~~~~
रजाई ओढ़ कर
मेरा नाम बोलकर सोया करो
हम भी आएंगे सपनों में इसलिए थोड़ी
जगह छोड़ कर सोया करो
सुभ रात्रि
मेरा नाम बोलकर सोया करो
हम भी आएंगे सपनों में इसलिए थोड़ी
जगह छोड़ कर सोया करो
सुभ रात्रि
आज हम हैं, कभी हमारी यादें होंगी
जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने
तो शायद आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी
सुभ रात्रि~
जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने
तो शायद आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी
सुभ रात्रि~
Good Night Shayari |
Good Night
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हों जो
याद करने पर मजबूर कर दें
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हों जो
याद करने पर मजबूर कर दें
Good Night Shayari |
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कितने ही कांटे क्यों ना हों
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर
~~ सुभ रात्रि~~
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कितने ही कांटे क्यों ना हों
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर
~~ सुभ रात्रि~~
चाँद के हुस्न पर हर सख्स का हक़ है
मैं उसे कैसे कहूं की रात को निकला ना कर
मैं उसे कैसे कहूं की रात को निकला ना कर
चल चलें उस महोबत के जहाँ में
जहाँ मेरी आँखें कभी ना नम हों
मेरे दामन में भरी रहे खुशियाँ
तेरी महोबत से और वो महोबत कभी ना कम हो
सुभ रात्रि
जहाँ मेरी आँखें कभी ना नम हों
मेरे दामन में भरी रहे खुशियाँ
तेरी महोबत से और वो महोबत कभी ना कम हो
सुभ रात्रि
पल-पल से बनते हैं अहसास
अहसास से बनते हैं विश्वास
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्तों से बनते हैं, कोई ख़ास
जो आप हैं
सुभ रात्रि
अहसास से बनते हैं विश्वास
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्तों से बनते हैं, कोई ख़ास
जो आप हैं
सुभ रात्रि
पत्थर की दुनिया जज्बात नहीं समझती
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती
तनहा तो चाँद भी सितारों के बीच में है
पर चाँद का दर्द ये रात नहीं समझती
--Good Night--
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती
तनहा तो चाँद भी सितारों के बीच में है
पर चाँद का दर्द ये रात नहीं समझती
--Good Night--
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता
सुभ रात्रि
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता
सुभ रात्रि
Good Night Shayari |
निकल गया है चाँद और निखर गए हैं सितारे
सो गए हैं पक्षी और निखर गए हैं नज़ारे
सो जाओ आप भी और देखो सपने नए निराले
Good Night
सो गए हैं पक्षी और निखर गए हैं नज़ारे
सो जाओ आप भी और देखो सपने नए निराले
Good Night
Good Night
किसी का ये सोच कर साथ मत छोड़ना
कि उसके पास कुछ नहीं है
तुम्हें देने के लिए
.
.
बस ये सोच कर साथ निभाना
की उसके पास कुछ नहीं है आपके सिवा
खोने के लिए
किसी का ये सोच कर साथ मत छोड़ना
कि उसके पास कुछ नहीं है
तुम्हें देने के लिए
.
.
बस ये सोच कर साथ निभाना
की उसके पास कुछ नहीं है आपके सिवा
खोने के लिए
तुमसे दूर रहना पसंद नहीं
और पास रह पाएं
ऐसी किस्मत नहीं
और पास रह पाएं
ऐसी किस्मत नहीं
सुभ रात्रि ~~
चाँद के पलंग पर तारों की रजाई होगी
अब सो जा मेरे दोस्त वरना मम्मी से पिटाई होगी
दुआ है की सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी
और जिंदगी में खुशियों ने बाहें फैलाई होंगी
चाँद के पलंग पर तारों की रजाई होगी
अब सो जा मेरे दोस्त वरना मम्मी से पिटाई होगी
दुआ है की सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी
और जिंदगी में खुशियों ने बाहें फैलाई होंगी
पूरे की ख्वाइस में इंसान बहुत कुछ
खोता है
भूल जाता है की आधा चाँद भी
खूबसरत होता है
सुभ रात्रि
खोता है
भूल जाता है की आधा चाँद भी
खूबसरत होता है
सुभ रात्रि
मिली थी जिंदगी
किसी के 'काम' आने के लिए
पर वक़्त बीत रहा है
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए
क्या करोगे इतना पैसा कमाकर
ना कफन में जेब है
ना कब्र में अलमारी
और ये मौत के फ़रिश्ते तो
रिश्वत भी नहीं लेते
--Good Night--
किसी के 'काम' आने के लिए
पर वक़्त बीत रहा है
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए
क्या करोगे इतना पैसा कमाकर
ना कफन में जेब है
ना कब्र में अलमारी
और ये मौत के फ़रिश्ते तो
रिश्वत भी नहीं लेते
--Good Night--
Good Night Shayari |
नींद भी क्या गजब चीज है
अगर आये तो सबकुछ भुला देती है
और न आये तो सबकुछ याद दिला देती है
Good Night
अगर आये तो सबकुछ भुला देती है
और न आये तो सबकुछ याद दिला देती है
Good Night
सितारों को भेजा है, आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है आपको 'लोरी ' सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए
सुभ रात्रि ~~~~
चाँद आया है आपको 'लोरी ' सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए
सुभ रात्रि ~~~~
दुआ है हमारी
जिंदगी में हर रोज वो चेहरा आपको
मुस्कुराता हुआ मिले
जिसे आप हर दिन
आईने में देखते हैं
~~ सुभ रात्री ~~
जिंदगी में हर रोज वो चेहरा आपको
मुस्कुराता हुआ मिले
जिसे आप हर दिन
आईने में देखते हैं
~~ सुभ रात्री ~~
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले
तेरी रूह का में अकीला दीवाना हूँ
तेरी रूह का में अकीला दीवाना हूँ
बादल चाँद को छिपा सकता हूँ
आकाश को नहीं
हम सब को भुला सकते हैं
आप को नहीं
Good Night
आकाश को नहीं
हम सब को भुला सकते हैं
आप को नहीं
Good Night
देखों फिर रात आ गयी
Good Night कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
Good Night कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
सुभ रात्रि ~~
खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में
और नज़रों में होती है
वरना गलती निकालने वालों को तो
ताज महल में भी कमी नजर आती है
खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में
और नज़रों में होती है
वरना गलती निकालने वालों को तो
ताज महल में भी कमी नजर आती है
चाँद का कलर है वाइट
रात को चमकता है ब्राइट
हमको देता है मस्त लाइट
कैसे में रहूं बिना कहें
Good Night
रात को चमकता है ब्राइट
हमको देता है मस्त लाइट
कैसे में रहूं बिना कहें
Good Night
सुभ रात्रि
चाँद पर है Light
अब हो गयी है Night
तो बंद करो Tube Light
और प्रेम Good Night
चाँद पर है Light
अब हो गयी है Night
तो बंद करो Tube Light
और प्रेम Good Night
कुछ ऐसी चाहतें और
लगाव होते हैं जिंदगी में
कि हाथ में हाथ नहीं होते
और रूह.....रूह से बंधी होती है.....
लगाव होते हैं जिंदगी में
कि हाथ में हाथ नहीं होते
और रूह.....रूह से बंधी होती है.....
वक़्त, दोस्त और रिश्ते वो चीजें हैं
जो मिलती तो मुफ्त में हैं
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है
जब यह कहीं खो जाते हैं
Good Night
जो मिलती तो मुफ्त में हैं
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है
जब यह कहीं खो जाते हैं
Good Night
Good Night Shayari |
रात को रात का तौफ़ा नहीं देते
फूल को फूल का तौफ़ा नहीं देते
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते हैं
लेकिन चाँद को चाँद का तौफ़ा नहीं देते
Good Night
फूल को फूल का तौफ़ा नहीं देते
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते हैं
लेकिन चाँद को चाँद का तौफ़ा नहीं देते
Good Night
जिंदगी एक रात है
जिसमें ना जाने कितने
हख्वाब हैं
.
.
.
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है
सुभ रात्रि ~~
जिसमें ना जाने कितने
हख्वाब हैं
.
.
.
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है
सुभ रात्रि ~~
जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाए
कर लो आँखें बंद और सो जाओ
क्या पता जिसका है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
सुबह रात्रि ~~
हवा जब बादलों को सहलाए
कर लो आँखें बंद और सो जाओ
क्या पता जिसका है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
सुबह रात्रि ~~
ख़ुशी एक ऐसा अहसास है
जिसकी हर किसी को तलाश है
राम के ऐसा अनुभव है
जो सबके पास है
मगर जिंदगी तो वही जीता है
जिसे खुद पर विश्वास है
Good Night
जिसकी हर किसी को तलाश है
राम के ऐसा अनुभव है
जो सबके पास है
मगर जिंदगी तो वही जीता है
जिसे खुद पर विश्वास है
Good Night
जो कल था उसे भूलकर तो देखो
जो आज है उसे जीकर तो देखो
आने वाला पल ख़ुद संवर जाएगा
एक कोशिश करके तो देखो
सुभ रात्रि ~~
जो आज है उसे जीकर तो देखो
आने वाला पल ख़ुद संवर जाएगा
एक कोशिश करके तो देखो
सुभ रात्रि ~~
Good Night---
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी
बस प्यार की मौहताज है मेरी जिंदगी
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए
वैसे तो दर्द की दूकान है मेरी जिंदगी
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी
बस प्यार की मौहताज है मेरी जिंदगी
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए
वैसे तो दर्द की दूकान है मेरी जिंदगी
Good Night Shayari |
कल को मिलने की आस रहने दो
जिंदगी की बाकी प्यार रहने दो
अपनी खुशियां समेट लो जाना
मुझे यूँ ही उदास रहने दो
सुभ रात्रि ~~
जिंदगी की बाकी प्यार रहने दो
अपनी खुशियां समेट लो जाना
मुझे यूँ ही उदास रहने दो
सुभ रात्रि ~~
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हमें तुमसे महोब्बत है
बताना भी नहीं आता
सुभ रात्रि ~~~
जताना भी नहीं आता
हमें तुमसे महोब्बत है
बताना भी नहीं आता
सुभ रात्रि ~~~
कल रात चाँद बिलकुल
आप जैसा था
वो ही ख़ूबसूरती
वो ही नूर
वो ही गरूर
और
आपके जैसा ही दूर
.
.
.
.
.
सुभ रात्रि
आप जैसा था
वो ही ख़ूबसूरती
वो ही नूर
वो ही गरूर
और
आपके जैसा ही दूर
.
.
.
.
.
सुभ रात्रि
मज़े दोनों बराबर ले रहे हैं
कभी में जिंदगी के
और कभी जिंदगी मेरे
Good Night
कभी में जिंदगी के
और कभी जिंदगी मेरे
Good Night