Attitude Shayari
नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से Kuchkhastech.info में स्वागत है. तो जैसे की आप जानते ही है की हम हर दिन आपकी फरमाईस पर कुछ न कुछ नया ले कर आते ही रहते है. तो आज वैसे ही हम आपके सामने ले कर आये है Attitude Shayari जिसे पढ़कर आपको भी काफी मज़ा आने वाला है. हर किसी को पता है की आज के समय में चाहे इंसान कैसा भी हो उसके अंदर Attitude तो होता ही है. और हर किसी के अंदर ऐटिटूड होना भी चाहिए.
तो कुछ लोगों के अंदर ऐटिटूड ज्यादा होता है तो कुछ लोगों के अंदर ऐटिटूड कम होता है. पर जिनके अंदर ज्यादा होता है वो भी सही नहीं होता है. और जिनके पास कम होता है वो भी सही नहीं होता है. इसलिए इंसान के अंदर इतना ऐटिटूड तो होना ही चाहिए की वह अपनी Self Respect को मेन्टेन करके रख सके. आज के समय में बहुत से लोग ऐसे है जो की Internet पर search करते है ऐटिटूड शायरी तो मैंने सोचा आज आपको इसी बारे में लिख दू ताकि आपको भी कुछ अच्छी चीज़ पढ़ने को मिल सके. तो आप दोस्तों आप सभी के सामने पेश करते है आज का नया टॉपिक.
Best Attitude Shayari In Hindi:
Attitude Shayari |
हक़ से अगर दो तो तेरी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहोब्बत भी ना लें
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहोब्बत भी ना लें
प्यार इश्क़ मोहोब्बत सब धोकेबाजी है,
अपनी तो लाइफ में ऐटिटूड ही काफी है
अपनी तो लाइफ में ऐटिटूड ही काफी है
इतना Attitude न दिखा जिंदगी में तख्दीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है
शीशा वही रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है
दुश्मनो को सजा देने की एक तेहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ
कोशिस इतनी है की कोई रूठे न हमसे,
नज़र अंदाज़ करने वालों से नज़र हम भी नहीं मिलाते
नज़र अंदाज़ करने वालों से नज़र हम भी नहीं मिलाते
ये मत समझ के तेरे काबिल नहीं हम,
तड़प रहे है वो जिन्हें हासिल नहीं हम
तड़प रहे है वो जिन्हें हासिल नहीं हम
राहें बदले या बदले वक़्त, हम तो अपनी मंजिल पाएंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह, एक दिन उसे अपने दरवार में जरूर नचाएंगे
जो समझते है खुद को बादशाह, एक दिन उसे अपने दरवार में जरूर नचाएंगे
राज़ तो अपना हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में,
और न पसंद करने वालों के दिमाग में
पसंद करने वालों के दिल में,
और न पसंद करने वालों के दिमाग में
दिल में महोब्बत का होना जरूरी है,
बरना याद तो रोज़ दुश्मन भी करते है
बरना याद तो रोज़ दुश्मन भी करते है
Attitude Shayari |
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे
तू मेरे लिए Makeup कर या किसी और से Breakup,
तू Reject थी, Reject है और Reject ही रहेगी
तू Reject थी, Reject है और Reject ही रहेगी
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने अभी से ही हमारे चर्चे शुरू कर दिए
और लोगों ने अभी से ही हमारे चर्चे शुरू कर दिए
एक प्यारी सी फोटो, ऊपर से हीरो वाली अदा,
फिर तू क्या, तेरे जैसी 36 हमपे फ़िदा
फिर तू क्या, तेरे जैसी 36 हमपे फ़िदा
कुत्ते भोंकते है जिन्दा होने का एहसास दिलाने के लिए,
जंगल का स्नाटा शेर की मौजूदगी वयां करता है
जंगल का स्नाटा शेर की मौजूदगी वयां करता है
मुझे समझने के लिए, आपका समझदार होना जरूरी है
Attitude तो हम में भी बहुत है, पर हम रिश्तों की कदर करते है
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह
मिजाज में थोड़ी सख्ती लाजमी है हज़ूर,
लोग पी जाते अगर समंदर खारा न होता
लोग पी जाते अगर समंदर खारा न होता
Attitude Shayari |
दहशत बनाओ तो शेर जैसी,
बरना खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है
बरना खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है
अक्सर वही लोग उठाते है हमपे उंगलियां,
जिनकी हमसे बराबरी करने की औकात नहीं होती
जिनकी हमसे बराबरी करने की औकात नहीं होती
हमको मिटा सके वो जमाने में दम नहीं,
हमसे ज़माना होता है, ज़माने से हम नहीं
हमसे ज़माना होता है, ज़माने से हम नहीं
वक़्त वक़्त की बात है,
आज आपका है तो उड़ लीजिये,
कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे
आज आपका है तो उड़ लीजिये,
कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे
खुद से ही जीतने की जिद्द है,
खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर ज़माना है
खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर ज़माना है
मेरे वाली थोड़ी लेट आएगी,
पर जो भी आएगी करोड़ों में एक आएगी
पर जो भी आएगी करोड़ों में एक आएगी
किरदार में मेरे भले ही अदाकारियाँ नहीं,
खुदारी है, ऐटिटूड है, पर मकारियाँ नहीं
खुदारी है, ऐटिटूड है, पर मकारियाँ नहीं
प्यार इश्क़ महोब्बत सभी कुछ धोखेबाजी है,
अपनी जिंदगी में तो ऐटिटूड ही काफी है
अपनी जिंदगी में तो ऐटिटूड ही काफी है
क़ाबलियत की बात मत कर,
हमें हराने के लिए लोग ,
कोशिस नहीं साजिस करते है
हमें हराने के लिए लोग ,
कोशिस नहीं साजिस करते है
पीठ पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं पड़ता,
सामने किसी का मुँह नहीं खुलता इतना काफी है
सामने किसी का मुँह नहीं खुलता इतना काफी है
जबरदस्ती की नज़दीकी से,
सकून की दूरी अच्छी है
सकून की दूरी अच्छी है
Attitude Shayari |
ज़माना क्या लूटेगा हमारी खुशियां,
हम तो खुद अपनी खुशियां दुसरो पर लुटा कर जीते है
हम तो खुद अपनी खुशियां दुसरो पर लुटा कर जीते है
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है
अक्सर बाजी घुमा देते है
नाम मेरा भी चर्चा में आने लगा है,
बुराईयों से ही सही लोगों की जुबां पे तो छाने लगा है
बुराईयों से ही सही लोगों की जुबां पे तो छाने लगा है
शुरुआत से देखने की आदत है हमें,
फिर चाहे कोई फिल्म हो,
या दुश्मो की बर्बादी
फिर चाहे कोई फिल्म हो,
या दुश्मो की बर्बादी
खफ़ा होने से पहले मेरी जिंदगी से दफा हो जा
ये मत समझ के तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे है वो, जिन्हें हासिल नहीं है हम
तड़प रहे है वो, जिन्हें हासिल नहीं है हम
जुबान कड़वी ही सही, पर साफ़ रखता हूँ,
कौन कब कहा बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ
कौन कब कहा बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ
नमक स्वाद अनुसार, और अकड़ औकात अनुसार
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते है,
महफ़िल में चर्चे उन्हीं के गजब होते है
महफ़िल में चर्चे उन्हीं के गजब होते है
Attitude Shayari |
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो जमीन पर नहीं होते वो कहीं भी नहीं होते
जो जमीन पर नहीं होते वो कहीं भी नहीं होते
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुण्ड में चला करते है
जो कायर हमेशा झुण्ड में चला करते है
अपनी खासीयत की क्या मिसाल दूँ यारों ,
ना जाने कितने मशहूर हो गए हमें बदनाम करते करते
ना जाने कितने मशहूर हो गए हमें बदनाम करते करते
बोलने की आदत नहीं करके क़ाबलियत का सबूत दूंगा,
खिलाफ बोलते है जो आज मेरे, कल उनकी मैं कह के लूंगा
खिलाफ बोलते है जो आज मेरे, कल उनकी मैं कह के लूंगा
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योकि जीतने का मज़ा तभी है जब हरने का रिस्क हो
क्योकि जीतने का मज़ा तभी है जब हरने का रिस्क हो
ऊँचा उड़ कर इतना न इतराओ परिंदों,
अगर मैं औकात में आ गया तो आसमान खरीद लूंगा
अगर मैं औकात में आ गया तो आसमान खरीद लूंगा
जंग लगी तलवारों पर अब फिर से धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी,
उन्हें उनकी औकात याद दिलानी होगी
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी,
उन्हें उनकी औकात याद दिलानी होगी
कुछ देर की ख़ामोशी है फिर कानो में शोर आएगा,
तुम्हारा तो वक़्त आया था, मेरा तो दोर आएगा
तुम्हारा तो वक़्त आया था, मेरा तो दोर आएगा
मैं दुनिया को सफाई क्यों दूँ,
मैं जो हूँ वो हूँ सबको गवाही क्यों दूँ
मैं जो हूँ वो हूँ सबको गवाही क्यों दूँ
जिंदगी की यही रीत है,
पीठ पीछे सब कमीने सामने सब स्वीट है
पीठ पीछे सब कमीने सामने सब स्वीट है
Attitude Shayari |
सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है
हम तो हर जगह पर राज़ करते हैं,
जो पसंद करते है उनके दिल पे राज़ करते है,
और जो पसंद नहीं करते है उनके दिमाग पर राज़ करते है
जो पसंद करते है उनके दिल पे राज़ करते है,
और जो पसंद नहीं करते है उनके दिमाग पर राज़ करते है
हम से है जमाना ज़माने से हम नहीं,
कोई हमसे नज़रे मिलाये किसी में इतना दम नहीं
कोई हमसे नज़रे मिलाये किसी में इतना दम नहीं
ना तेरे आने की खुसी न तेरे जाने का गम,
वीत गया वो ज़माना जब तेरे दीवाने थे हम
वीत गया वो ज़माना जब तेरे दीवाने थे हम
Also Read:
Final Words:
दोस्तों अपने जिंदगी में किसी न किसी को किसी न किसी के लिए ये कहते जरूर सुना होगा, "उसमे बड़ा ऐटिटूड है". तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की आज के समय ऐटिटूड ही है जो की हर किसी की जिंदगी में घर कर के बैठा है. और आखिर हो भी क्यों न आज के समय जिसके अंदर घमंड नहीं होता है दुनिया उसे कुचल देती है. इसी लिए आज हम आपके सामने Attitude Shayari ले कर हाज़िर हो गए है. आशा करता हूँ की आपको ये ऐटिटूड शायरी खूब पसंद आएगी. और जो सर्च करते हुए आप Kuchkhastech.info पर आये थे वो आपको मिल गया होगा.तो आपको ये शायरी कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर लिखे. और यदि आपको इस article में कुछ पसंद ना भी आया हो तो आप हमें कमेंट कर लिख दे. ताकि हम अगली बार अपनी इस गलती को सुधार सके. और ऐसे ही आर्टिकल हर दिन अपने पास पाते रहने के लिए आप इस वेबसाइट पर फिर से जरूर visit करे.