Ads 1

Romantic Shayari In Hindi

Romantic Shayari

दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से Kuch Khas Tech में स्वागत है. जैसे की आप भी जानते है की इंसान जब धीरे धीरे बड़ा होता है और स्कूल या कॉलेज जाना शुरू करता है तो उसे भी किसी न किसी के साथ प्यार हो जाता है. और जब प्यार हो जाता है तो व्यक्ति Internet पर Romantic Shayari ढूंढना शुरू कर देता है. ताकि वह ऐसी शायरी को अपने प्यार करने वाले के पास भेज कर उसे अपने प्यार का एहसास दिला सके.
पर आपको क्या लगता है की क्या सच में जिसे आप चाहते है वो क्या Romantic Shayari से आपसे प्यार करने लग पड़ेगा? और यदि आप ऐसा कुछ सोच रहे है तो मैं आपको बता दूँ की रोमांटिक शायरी से कोई भी Impress तो हो ही जाएगा पर इनके साथ में आपको भी पूरा ज़ोर लगाना होगा. तभी जा कर आप जिसे चाहते है वो आपको चाहना शुरू करेगा. और केवल शायरी  ही भेजते रहे तो प्यार तो आपका होगा पर उड़ा कर कोई और ही ले जाएगा. इसलिए आप इन शायरियों को जरूर भेजे पर साथ में खुद भी मेहनत करे. खैर चलो आज आपका ज्यादा समय न लेते हुए आज का नया आर्टिकल शुरू करते है. आशा है की आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा।

Romantic Shayari In Hindi With Images


Romantic Shayari
Romantic Shayari


बहुत सुकून मिलता है सच्चे प्यार में,
पूरी दुनिया सिमट जाती है अपने ही यार में

खुदा करे वो मोहोब्बत जो तेरे नाम से है,
हज़ार साल गुजरने पर भी जवां ही रहे

 इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया,
जितना तुझ से हो गया है 

धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
इन सजी महफिलों की बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहो का इंतज़ार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम 

मत पूछो कैसे गुज़रता है हर पल हर लम्हा तेरे बिना,
कभी बात करने की हसरत तो कभी देखने की तमन्ना

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कहीं रुक न जाए ये मेरी  साँसे,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको 

ये माना की बड़े ही बदनाम है हम,
कर जाते है शरारत क्योकि इंसान है हम,
लगाया न करिये हमारी बातों को दिल से,
आपको तो पता है कितने नादान  है हम

तुझे मोहोब्बत करना नहीं आता है,
मुझे मोहोब्बत के सिबा और कुछ नहीं आता,
जिंदगी  गुज़ारने के दो ही तरीके है,
एक तुझे नहीं आता एक मुझे नहीं आता 

काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,
बात करना ना सही कम-से-कम देखना तो नसीब होता 

छुपा लू तुझको अपनी वाहों में इस तरह,
की हवा भी गुजरने की इज़ाज़त मांगे,
मदहोश हो जायु तेरे प्यार में इस तरह,
की होश भी आने की इज़ाज़त मांगे

तो दोस्तों वैसे तो मैं जानता हूँ की आपका भी दिल किसी न किसी पर तो जरूर ही आया होगा तभी तो आप Romantic Shayari ढूंढ रहे हो. और यदि आप अपने partner के लिए इतना कुछ कर रहे हो तो इसका मतलब है की आप अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार करते हो. तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की यदि आप अपने पार्टनर को ये romantic love shayari in hindi भेजोगे तो पक्का उन्हें बहुत ही अच्छा लगी. और जब उन्हें अच्छा लगेगा आपका यूं रोमांटिक शायरी भेजना तो फिर आप खुद को सोच लो की वो आपके लिए कितना कुछ करेंगे. इसलिए दोस्तों जल्दी से इन शायरी को भेज दो.

Romantic Shayari
Romantic Shayari

सुनो,... बहुत अच्छे लगते हैं मुझे ये दो काम,
एक तुमसे बातें करना, और दूसरा तुम्हारी बातें करना 

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की,
बरना मोहोब्बत तो किसी से भी हो सकती थी 

कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते तुमको,
रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम 

बस एक छोटी सी तमन्ना है मेरी,
जिन लम्हो में तुम  मुस्कुराती हो,
वो लम्हे कभी ख़त्म न हो 

कहाँ जायेगे हम तुझे छोड़कर,
तेरे बिना रात नहीं गुज़रती तो जिंदगी क्या गुज़रेगी 

जहाँ चाहे जैसे चाहे पढ़ लो मेरी जिंदगी,
पन्ना चाहे कोई भी हो नाम सिर्फ तुम्हारा ही होगा 

मैंने कभी नहीं कहा की तू भी मुझे बेपनाह प्यार कर,
बस इतनी सी ख्वाहिस है, तू मेरी महोब्बत को महसूस कर

सुनो इतना है बस तुमसे कहना,
तुम हमेशा बस मेरे ही होकर रहना 

जो ना मिला था अबतक जिंदगी को गवा कर,
वो सब मैंने पा लिया बस एक  तुझको पाकर

एक तुम और साथ तुम्हारे महोब्बत
बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए 


Romantic Shayari For Girlfriend In Hindi :

हम जब कॉलेज में प्रवेश करते है तो हम में से बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें अपने साथ पढ़ने वालों के साथ प्यार हो जाता है. और फिर आप तो जानते ही है की जब किसी के साथ प्यार हो जाता है तो जिंदगी कितनी हसीन हो जाती है. सब कुछ अच्छा लगता है और कुछ भी बुरा नहीं लगता. तो ऐसे में जिस सख्स के साथ हमें प्यार हुआ होता है उसे प्यार भरी शायरी भेजते है. और उसे ऐसी शायरी भेजने के लिए हम romantic shayari for girlfriend in hindi इंटरनेट पर search करना शुरू कर देते है. और जो भी ऐसी शायरी हमें मिलती है हम अपनी गर्लफ्रेंड को भेज देते है. और यहाँ इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही romantic shayari with images in hindi ले कर आज आये हुए है. 

Romantic Shayari
Romantic Shayari

मरते तो  तुझपर लाखों होंगे,
पर हम तो तेरे साथ जीना चाहते है

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और चाहत की इन्तिहाँ है तू

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की लबों पे तेरा नाम आता है 

रब से मांगी थी जो वो दुआ हो तुम,
तोहफा खुदा का मेरी जान हो तुम 

ना तो हम तुम्हे खोना चाहते है,
और न ही किसी और के होना चाहते है 

मेरे सीने में एक दिल है, उस दिल की धड़कन हो तुम 

One Two Three... मैं तुम्हारे लिए हमेशा Free,
Four Five Six..... मेरा दिल तुमपे Fix 

पता है Girls की हाइट Boys से  छोटी क्यों होती है,
ताकि जब वह Boy को Hug करे तो उसके दिल की धड़कन सुन सके 

खुदा करे हमारी महोब्बत इतनी गहरी हो,
की वक़्त उसका आये और मौत मेरी हो 

क्यों किसी पे जान लुटा देते है लोग,
मुझे ये मालूम हुआ तेरे आने के बाद 

वैसे तो वह आदमी जिसे कभी किसी के साथ प्यार नहीं हुआ होता है ये समझ ही नहीं सकता है की आखिर इन रोमांटिक शायरियों का आखिर फायदा क्या है. पर आप जैसे लोग जिन्हें जिंदगी में किसी से प्यार हो गया होता है वह एक झटके में ही समझ लेते है की आखिर कौन सी रोमांटिक शायरी में क्या लिखा हुआ है. और ये बात आपको भी पता है की मैं सच बोल रहा हूँ. और अभी आप ही खुद कमेंट कर के बता दो अगर में कुछ इसमें झूठ बोल रहा हूँ। 
Romantic Shayari
Romantic Shayari

उस चाँद को बहुत गरूर है की उसके पास नूर है,
अब में उसे ये कैसे समझाऊँ की मेरे  पास कोहिनूर है 

दुनिया को खुसी चाहिए और मुझे हर खुसी में तुम 

मेरी गलती पर मुझे डांट लेना, गुस्सा कर लेना,
चाहे मुझे दो थपड लगा लेना, बस मुझे छोड़ कर मत जाना

मेरी दुनिया, मेरी खुशियां बस तुम से शुरू, तुम पे खत्म 

अकड़ बकङ बॉम्बे वो, मेरी शादी तुझी से हो 

ना जाने कब वो रात होगी,
जब मेरी जान मेरी रज़ाई में मेरे साथ होगी

जैसे जरूरी है दिन के बाद रात होना,
वैसे ही जरूरी है हर खुसी में तेरे साथ होना 

या रब हमारी महोब्बत को किसी की नज़र न लगे. 

ये जो कहते हो न खुस रहा करो,
तुम सुनलो हमेशा मेरे पास रहा करो 

दिल में Feeling का समंदर आता है,
जब आपका Reply एक मिनट के अंदर आता है 


Romantic Shayari In Hindi For Boyfriend:

वैसे तो लड़कियों को प्यार बहुत कम होता है, जहाँ भी मैंने देखा है लड़के ने ही लड़की को propose किया है और कोई लड़की नहीं देखि है किसी लड़के को प्रोपोज़ करते.  पर इसका मतलब ये नहीं होता है की कोई लड़की अपने boyfriend से कम प्यार करती हो. जितना प्यार लड़के करते है किसी लड़की के साथ उससे कहीं ज्यादा प्यार तो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से करती है. और जैसे लड़के इंटरनेट पर romantic shayari for gf ढूंढ़ते है वैसे ही लड़कियां भी ढूंढ़ती है romantic shayari in hindi for bf अपने बॉयफ्रेंड के लिए, ताकि वह अपने बॉयफ्रेंड को खुस कर सके. 

Romantic Shayari
Romantic Shayari

मेर...... AG
मेरे....... OG
सभी कुछ आप हो जी 

तुझे रात भर ऐसे याद करते है,
जैसे सुबह Exam हो मेरा

बहुत Lucky है हम,
क्योकि तुम  जो हमारे हो 

उसको अपनी पसंद बनाते बनाते,
हम ही उसकी पसंद बन गए 

You Are The Best Surprise Of My Life 

रिस्ता बनाया है तो निभाएंगे,
हर वक़्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनाएंगे

ख्याल रखा करो अपना,
मेरे पास तुम जैसा और कोई नहीं 

तू ही मेरा दिन और तू ही मेरी रात है,
नहीं चाहिए मुझे ज़माना अगर तू मेरे साथ है 

तुम नहीं जानते तुम मेरे लिए क्या हो,
बस इतना जान लो की जिससे सांस चलती है तुम मेरे लिए वो हो  

मेर महोब्बत का एक असूल है,
तू जैसी भी है मुझे वैसी ही कबूल है 


2 Line Romantic shayari In Hindi:

वैसे तो दुनिया में कई लोग है, जो एक दूसरे से प्यार करते है. उन सभी में फर्क सिर्फ इतना होता है की कुछ अपने पार्टनर से बहुत  करते है तो कुछ ऐसे भी होते है जो की अपने पार्टनर से दिखाबे का ही प्यार करते है. पर जब कोई अपने पार्टनर के लिए महनत कर के इंटरनेट से कुछ ढूंढ कर send करता है तो इसका अर्थ होता है की वह अपने lover से बहुत ही ज्यादा love करता है. क्योकि जब कोई किसी से प्यार करता है तभी तो उसके लिए इतनी ज्यादा मेहनत करता है नहीं तो वो आखिर इतनी ज्यादा मेहनत करता ही क्यो? तो ऐसे ही पार्टनर को आप भी ऐसी 2 line romantic shayari भेज कर उसे खुस कर सकते है. उसे जब ऐसा कुछ रोमांटिक भेजोगे तो वो कितना ज्यादा special feel करेगा आप खुद ही अंदाजा लगा कर देख लो. 

Romantic Shayari
Romantic Shayari

लत तेरी ही लगी है नशा शरेआम होगा,
हर लम्हा  मेरे इश्क़ का सिर्फ तेरे नाम होगा 

GF तो Bad Boys की होती है,
Good Boys की तो जान होती है 

न कोई है, न कोई था, जिंदगी में तुम्हारे सिवा 

रखलो न मुझे तुम अपने पास, कोई पूछे तो बता देना दिल है मेरा

तेरे गुस्से पर भी हमें आज प्यार आया है,
चलो कोई तो है जिसने हमें इतने हक्क से  धमकाया है

जो लाखों में एक होता है न,
जिंदगी में मेरे लिए तुम वही हो

तुम सिर्फ मेरे हो, सिर्फ और सिर्फ मेरे,
तुम्हे छूने का, किस करने का, हुग करने का,
तंग करने का और लड़के का हक़ सिर्फ मेरा है मेरा

तू जैसी है मैं वैसी ही चाहता हूँ,
बस मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहती है 

प्यार इतना हो गया है तुमसे,
की जीने के लिए साँसों की नहीं,
तुम्हारी जरूरत है 


वैसे तो रोमांटिक शायरी जैसी शायरी  काफी समय से चली आ रही है. पर ये बात अलग  है की पहले लोग ऐसी शायरी अपने पार्टनर को कागज़ पर लिख कर देते थे. और आज हम इंटरनेट से Copy करते है और send कर देते है. तो आप खुद अंदाजा लगा कर देखलो की आज से पहले कितना ज्यादा मुश्किल होता होगा. आज तो हम इंटरनेट पर झट से सर्च कर लेते है पर पहले का समय ऐसा नहीं था. उस समय खुद लिखना पड़ता था तब जा कर किसी को दिया जाता था। 
Romantic Shayari
Romantic Shayari

रिश्ता जताया नहीं निभाया जाता है,
फिर चाहे वो दूर हो या फिर पास 

दिल के रिश्ते तो किश्मत से बनते है,
बरना मुलाकात तो हज़ारों से होती है 

माना की हम लड़ते बहुत है तुमसे,
पर प्यार भी तो बस तुम्ही से करते है 

गुस्सा इतना की मैं उन्हें मैसेज क्यों करू,
और प्यार इतना की बार-बार उनका लास्ट सीन चेक करना 

तुम्हें देखकर मेरी आँखें DSLR हो जाती है,
एक तेरा ही चेहरा दिखता है बाकि सब Blur हो जाता है

जब वो कहते है न की खाना खा लो पहले बरना में भी नहीं खाऊंगा,
तब खाना छोड़ कर उसे ज़ोर से Hug करने का मन करता है

Yes I Am पागल,
आपके प्यार में 

नफरत करोगे  तो भी आएंगे हम तुम्हारे पास,
क्योकि तेरे बगैर रहने की आदत नहीं मुझे 

मेरी हर सांस में नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुस हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है

डाटूंगी भी और मनाऊंगी भी,
लड़ूंगी भी और सताऊँगी भी,
पर कभी छोड़ कर नहीं जाउंगी 


वैसे तो मैंने सुना है की प्यार में बड़ी ताकत होती है. और ये मैंने देखा भी है  कुछ लोग ऐसे होते है जो की अपने आप को किसी के भी कहने पर नहीं बदलते है वो लोग अपने प्यार के एक बार कहने पर खुद को बदल लेते है. और मुझे नहीं लगता है की इससे बड़ी प्यार की ताकत की कोई मिशाल हो सकती है. आपने भी अपने आस पास कई ऐसे लोग देखे होंगे जो की अपने प्यार के एक बार बोलने पर ही पहले से काफी बदल गए. 
Romantic Shayari
Romantic Shayari

चाहत की कोई हद्द नहीं होती,
उम्र बीत जाए पर महोब्बत कम नहीं होती 

System Out Of Control हो जाता है,
जब मुझे तुमपे प्यार आता है 

तुम मेरे पास रहो ये जरूरी तो नहीं,
बस जहां भी रहो मेरे ही रहना 

ना रहा जाता तेरे बिना इसलिए तुझपे मरते है,
बरना हमें भी कोई शोक नहीं है यूं तुझे सताने का 

पता नहीं क्यों?????
तुमसे नाराज़ होने के बाद,
मुझे तेरी याद और भी ज्यादा आती है 

दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है,
वो  वफ़ा करे न करे जिंदगी उसी के नाम है

और कितना प्यार करूँ में तुम्हे,
की तुम्हे दिल में रखकर भी दिल नहीं भरता 

मेरी जिंदगी में अब आ ही जाओ,
मेरे दोस्तों के अब जीजू बन ही जाओ 

हर  पल उसकी एक फ़िक्र सी होती है,
जब उससे महोब्बत हद से ज्यादा होती है 

तेरी मेरी Chemistry बने ना बने ,
पर तेरी मेरी History जरूर बनेगी


आपने कई लोग ऐसे भी देखे होंगे जो की कहते है की वह प्यार पर यकीन नहीं रखते. पर दोस्तों आखिर वो लोग ऐसा क्यों कहते है आपने कभी सोचा है? मुझे नहीं लगता है की आपने कभी सोचा होगा. दोस्तों ऐसे लोग इसलिए ऐसा कहते है, क्योकि जब ये किसी से प्यार करते थे तो उस सख्स ने इन्हें धोखा दिया होता है. बस उसी के कारण ये बहुत अधिक बदल जाते है. नहीं तो पहले ऐसे लोग भी अपने प्यार को पता नहीं कितनी मैसेज भेजते थे. और यही सत्य है इसे कोई माने या फिर ना मने. 
Romantic Shayari
Romantic Shayari

मुझे सिर्फ दो चीज़ों से डर लगता है,
एक तेरे रोने से और दूसरा तुझे खोने से

हम तुमसे बस यही कहना चाहते है,
की तुम्हारे साथ एक ही घर में रहना चाहते है 

ना जाने कब आएंगे वो दिन,
जब हर सुबह हम तुम्हे Miss नहीं Kiss किया करेंगे

तेरे बिना जीना मुश्किल है,
और ये तुझे बताना और भी मुश्किल है

ए खुदा सुन ले मेरी दुआ,
कुछ नहीं चाहिए मुझे उसके सिवा

ये जिंदगी तेरे साथ हो,
ये आरज़ू दिन रात हो,
मैं तेरे संग संग चालू,
तू हर सफर में मेरे साथ हो

दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है,
बरना मुलाकात तो न जाने कितनो से होती है 

 काश एक ख्बाहिस पूरी हो इबादत के बगैर,
तू आ कर गले लगा ले मेरी इज़ाज़त के बगैर

तू ही बता कैसे छोड़ दूँ तुझसे महोब्बत करना,
तू मेरे नसीब में ना सही लेकिन दिल में तो है 

अगर में रूठ जायूँ तो मुझे मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना


वैसे तो प्यार हर किसी से नहीं होता है, पर यदि किसी के साथ एक बार प्यार हो जाता है तो मन करता है की बस उसी सख्स के पास रहे और उसी से बातें करते रहे. और ऐसा लगता है की यही एक सख्स है जिसके साथ वह जिंदगी भर  खुस रह सकती है. और अपना सभी कुछ उसी एक सख्स को दे देने का मन करता है. और शायद इसे ही प्यार कहते है.
Romantic Shayari
Romantic Shayari

वो जब भी कहता है की अपना ख्याल रखना,
दिल करता है की खुदको किसी Locker में डाल दूँ 

समुन्दर के किनारे आवादी नहीं होती,
और जिसके साथ प्यार हो जाए उससे शादी नहीं होती 

Love Is Life, अब बनजओ मेरी Wife 

हज़ार महफ़िल, लाखों मेले है,
पर जहाँ तुम नहीं वह हम अकेले है

कभी सुबह याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी तो इतना याद आते हो,
की आईना हम देखते है और नज़र तुम आते हो 

चलती है गाडी तो उड़ती है धूल,
I Love u बाबू कबूल कर मेरा फूल 

भूलकर तुम्हारी यादों को अब कहाँ जाए हम,
तुम बता दो बिन तेरे Valentine Day कैसे मनाये हम 

तुम सिर्फ मेरे हो,
अब इसे प्यार समझो या फिर कब्ज़ा

मेरी आँखों में आंसू नहीं बस कुछ नमी है,
वजहा तू नहीं, बस तेरी कमी है

सीने से लगकर सुनो वो धड़कन,
जो हर पर हर लम्हा बस तुमसे मिलने को तरसती है 

आओ कभी यूं भी हमारे पास,
के आने में लम्हा और,
जाने में जिंदगी गुज़र जाए


ये भी पढ़े:

  • Romantic Status For BF And GF

Final Words:

वैसे तो प्यार वास्तब में क्या है कोई समझ ही नहीं पाया है, जिसे भी प्यार होता है वह प्यार की अलग ही परिभाषा देता है. परन्तु वास्तव में प्रेम की परिभाषा क्या है ये तो कोई नहीं जान  पाया. परन्तु ऐसा व्यक्ति जिसने कभी किसी के साथ प्रेम ही नहीं किया हो वो कभी भी इस संसार को नहीं समझ सकता है. महात्मा कबीर दास जी भी कह गए है की "पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय" और ये बातें इतनी ज्यादा सत्य है की कोई इन्हें झुठला ही नहीं सकता.
तो ऐसे ही व्यक्ति जो किसी के साथ प्रेम करते है उन सभी के लिए ये romantic shayari में ले कर आया हूँ. इनके साथ आपको हर तरह के रोमांटिक शायरी पढ़ने को मिल जाएगी जिससे की आप अपने प्रेमी को प्रसन कर सकोगे.
तो दोस्तों आप सभी को ये Romantic Shayari कैसी लगीं हमें कमेंट कर के जरूर लिखे. और आपको इनमे से सबसे ज्यादा पसंद कौन सी शायरी आयी वो भी अबश्य लिखे. और यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ पसंद ना भी आया हो तो भी अपने कमेंट कर के बता दे, ताकि हम अगली बार आपके लिए इससे भी अच्छा article ले कर आ सके. और दोस्तों ऐसे ही आर्टिकल अपने पास पाते रहने के लिए आप Kuchkhastech.info पर फिर से visit करना बिलकुल न भूलें.