[Latest] Suvichar In Hindi: 220+ New And 2023 Updated

Suvichar In Hindi:

नमस्कार दोस्तों आपका Kuch Khas Tech में स्वागत है. दोस्तों देखा जाए तो आज कल सोशल मीडिया का इस्तेमाल हम लोगों के बीच काफी हद तक बढ़ चुका है और आज कल हर किसी इंसान के दिन की शुरुआत एक दूसरे को Suvichar In Hindi भेज कर ही होती है. इसी लिए आज हम आप लोगों के लिए मन को छू लेने वाले सुविचार ले कर आये है जिन्हें आप भी अपने दोस्तों को भेज सुबह-सुबह उनके दिन की शुरुआत को अच्छा बना सकते हैं. तो यह हैं Successful लोगों द्वारा लिखे गए Suvichar In Hindi, जिन्हें अपनी जिंदगी में उतार आप भी अपने आप को Success की राह में लेकर आ सकते हैं.
वैसे तो दोस्तों आजकल हर कोई समझदार ही है, इस बात में कोई शक नहीं। परन्तु फिर भी आज ऐसा समय आ गया है की इंसान को बहुत ही जल्दी बहुत सी tension हो जाती है. थोड़ी सी  भी परेशानी यदि जीवन में आती है तो ऐसा लगने लगता है जैसे की जिंदगी अब सम्पत हो गयी. परन्तु ये जो सुविचार है इन्हें पढ़ने के बाद हर किसी की जिंदगी इतनी  ज्यादा बदल जाएगी की उसका तो कोई अंदाजा ही नहीं लगा सकता. वैसे भी life में यदि हमें success चाहिए तो हमें उन लोगों से सीखना चाहिए जो पहले से ही अपने जीवन में success हासिल कर चुके है. तो आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ लोगों की लिखी हुई बातें ले कर आये है जो  की आपको भी बहुत ही जल्दी success बना देगा. और यदि आप अपने जीवन से परेशान है तो आप अपने जीवन को फिर से शुरू कर पाएंगे. चलिए दोस्तों तो शुरू करते है आज का हमारा नया विषय.

जिंदगी बदल देने वाले Suvichar In Hindi:


Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi


अपने आप को इतना व्यस्त कर लो
की चिंता करने का समय ही न बचे

हमारी हर एक सोच हमारा भबिष्य बनती है

कल के लिए सबसे अच्छी तयारी यही है,
की आज अच्छा करो 

किसी का सरल स्बभाव,
उसकी कमजोरी नहीं ,
बल्कि उसके संस्कार होते है

जीवन के तीन मंत्र,
आनंद में बचन मत दीजिये ,
क्रोध में उतर मत दीजिये,
दुःख में निर्णय मत लीजिये

जीवन में पछताबा करना  छोड़ो,
और कुछ ऐसा करो की,
आपको छोड़ जाने वाले पछताए

जिंदगी में तब तक काम करो,
जब तक महंगी से महंगी वस्तुए सस्ती न लगने लगे 

इंसान कहता है की पैसा आये तो मैं कुछ करू,
और पैसा कहता है की तू कुछ कर तो मैं आयु 

आपका खुस रहना ही दुश्मनो के लिए सबसे बड़ी सज़ा है  

इछाओ को रोको, और करना शुरू करो

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

बड़ा आदमी वह है जो अपने साथ बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस न होने दे

श्री कृष्ण कहते है,
इंसान का पतन उस समय शुरू हो जाता है,
जब वह अपनों को गिराने की सलाह,
गैरों से लेना शुरू कर देता है 

जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका खुद के अलाबा और कोई गवाह ना हो

इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है,
दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है?
क्योकि वो खुद को नहीं बदलता 

बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते है 

ठोकर इसलिए नहीं लगती की इंसान गिर जाए,
बल्कि ठोकर इसलिए लगती है ताकि इंसान संभल जाए 

शब्द इतने मधुर रखो, की कभी बापिस लेने पड़ जाए तो कड़वे न लगे

यदि किसी की बात बुरी लगे तो दो तरह से सोचे,
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है तो बात भूल जाए,
और यदि बात महत्वपूर्ण है तो व्यक्ति को भूल जाए 

अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुन लो,
यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा 

सच्चाई और अच्छी की तलाश में दुनिया घूम लें,
 अगर वह खुद के अंदर नहीं तो कहीं नहीं 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

परेशानी से जो अनुभव और सीख मिलती है,
वो सीख दुनिया का कोई भी School नहीं दे सकता

रुकावटें तो जिन्दा इंसान की जिंदगी में आती है,
मुर्दे के लिए तो हर कोई रास्ता छोड़ देता है

जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक दुनिया में नौकर ही पैदा होंगे, मालिक नहीं

साथ रह कर जो छल करे उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं,
और हमारे मुँह पर जो हमारी बुराइयां बता दे उससे बड़ा कोई मित्र नहीं

वक्त आपको बता देता है की लोग क्या थे और आप क्या समझते थे

"सोच" अच्छी होनी चाहिए,
क्योकि नज़र का इलाज़ तो मुमकिन है,
पर नज़रिये का नहीं

अभिमन्यु की एक बात बहुत बड़ी सीख देती है,
"हिम्मत से हारना, पर हिम्मत मत हारना"

मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही पर मिलता जरूर है 

बिकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग से भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है, मंजिल तक जाने के लिए

बाहर की चुनौतियों से नहीं,
हम अपने अंदर की कमजोरियों से हारते है

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है,
बस सही बने रहो गवाही वक्त खुद देगा

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता 

निगाहों में मंजिल थी, गिरे और गिरकर सँभालते रहे,
हवाओ ने बहुत कोशिस की, मगर चिराग अँधियों में भी जलते रहे

अपनी जिंदगी की तुलना अन्य लोगों के साथ कभी न करे,
सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही चमकते है पर अपने-अपने समय पर 

जिंदगी में जितना सांत रहोगे, अपने आप को हमेशा उतना ही मजबूत पाओगे,
क्योकि लोहा ठंडा होने पर ही मजबूत होता है 

सिर्फ पानी से नहाने वाला इंसान सफल नहीं होता,
पसीने से नहाने वाले ही दुनिया बदलते है 

फ़िक्र में रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी

जब दुनिया कहती है की अब कुछ  नहीं हो सकता,
वही सही समय होता है कुछ कर दिखाने का 

जो व्यक्ति जीवन में कभी संघर्ष से परिचत नहीं होता,
इतिहास गवाह है की वो कभी चर्चित नहीं होता

तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है,
तू चल तेरे बजूद की समय को भी तलाश है

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

सबसे बड़ा रोग, लोग क्या कहेंगे 

सपना जितना बड़ा होगा, उतनी ही बड़ी तकलीफ होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफ होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी 

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर होंसले सबके अलग-अलग है ,
कोई हताश होकर बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योकि लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं,
हैसियत पूछते है

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़ें,
क्योकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राये बदल जाती है 

याद रखना अक्सर वही लोग हमपे ऊँगली उठाते है,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती 

मुश्किलें वो चीज़  होती है, जो हमें तब दिखती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता 

सफलता पाने के लिए, सबसे पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते है 

ईमानदारी एक महंगा शोक है,
जो हर किसी के बस की बात नहीं 

बहुत विनम्रता चाहिए, रिस्तो को निभाने के लिए,
छलकपट से तो महाभारत रची जाती है 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

मिली है अगर जिंदगी तो मिसाल बन कर दिखाईये,
बरना इतिहास के पन्ने आजकल रिस्वत देकर भी छपते है 

सबसे बड़ा गुरु ठोकर है,
खाते जाओ सीखते जाओ 

शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलती जनाब,
कर्म ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए

मेहनत इतनी करो की किस्मत भी बोल उठे,
ले -ले बेटा ये तो तेरा हक्क है 

माफ़ी वही दे सकता है, जो अंदर से मजबूत हो,
खोखले इंसान अक्सर बदले की आग में जलते है 

अच्छे दिन बैठे रहने से नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है 

लोगों ने साथ नहीं दिया तो दुखी मत होना,
ख्बाब तुम्हारे है कोशिस भी तुम्हें ही करनी होगी 

हमारी ख़ामोशी को हमारा घमंड मत समझना,
कुछ ठोकरे ऐसी खायी है, की अब बोलने का मन नहीं करता 

दिल को हज़ार चीखने चिलाने दीजिये,
जो आपका नहीं है उसे जाने दीजिये 

हवा में सुनी बातों पर यकीन ना करे,
कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे दोस्त खो देते है 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

इंसान वही श्रेष्ठ है जो,
बुरी स्थिति में फिसले नहीं,
एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं 

ज्ञान से शब्द समझ आते है,
और अनुभव से अर्थ 

निशाना चाँद पर लगाओ,
अगर चुके तो तारों पर तो जरूर लगेगा 

तू बेशक हीरा है, लेकिन सामने वाला तेरी  कीमत,
अपनी औकात, अपनी जानकारी और अपनी हैसियत से लगाएगा

गलत को गलत कहने की क्षमता नहीं है, तो इसका अर्थ है आपकी प्रतिभा गलत है 

कामयाबी का जनून होना चाहिए, फिर मुश्किलों की क्या औकात 

उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज के दिन से बेहतर होगा 

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता, हमेशा एक नयी शुरुआत आपका इंतज़ार करती है 

जिंदगी में Entry नहीं Exit शानदार होना चाहिए 

जिसमे नुक्सान सहने की ताकत हो,
वही मुनाफा कमा सकता है, फिर चाहे वो कारोबार हो या रिश्ते 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

आपके पास कोई ऐसा सपना होना चाहिए, जो आपको हर सुबह उठने पर मजबूर कर दे 

ना तो इतने कड़बे बनो की कोई थूक दे, और न ही इतने मीठे की कोई निगल जाए 

जिंदगी में इतना खुस रहो,
की दुनिया परेशान हो जाए,
की इसे किस बात की खुसी है 

मुसीबत से बिखरती है खासियत यारों,
जो चटान से न उलझे वो झरना कैसा 

पराजय तब नहीं होती जब आप गिर जाते है,
बल्कि तब होती है जब आप उठने से मना कर देते है 

जिंदगी में यदि लक्ष्य बड़ा हो तो सघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है 

चिंता इतनी कीजिये की काम हो जाए, पर इतनी नहीं की जिंदगी का काम तमाम हो जाए

अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई,
क्योकि लोग तसल्ली देते है साथ नहीं

 भरोसा करते समय होशियार रहिये, क्योकि
फिटकरी और मिश्री एक ही जैसी दिखती है 

कर्म भूमि की दुनिया में श्रम सभी को करना है ,
भगवान् सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें ही भरना है 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

परीक्षा हमेशा अकेले में होती है, परन्तु उसका परिणाम सबके सामने होता है,
इसलिए किसी भी कार्य को करने से पहले उसके परिणाम पर जरूर बिचार करे

कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं, माथे के पसीने में होती है

जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है

अपने पैरों पर खड़े हो कर मरना, घुटने टेकने से कहीं ज्यादा बेहतर है 

आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं, बरना एक नाम के इस दुनिया हज़ारों नाम है 

बर्तन को बाहर से कम और अंदर से ज्यादा धोना पड़ता है, बस यही जिंदगी है 

नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते है, उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता 

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है,
जो उन्हें खटखटाने की हिम्मत रखते है 

यदि परिस्थितिओं पर आपकी पकड़ मजबूत है,
तो जहर उंगलने वाले भी आपका कुछ नहीं कर सकते 

मरने के बाद भी यदि जीना चाहते हो तो एक काम जरूर कर जाना,
या तो पढ़ने लायक कुछ लिख जाना, या फिर लिखने लायक कुछ कर जाना 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

अपनी नियत और नज़र हमेशा ऐसी रखो,
की लड़की तुम्हे देखकर बाल ठीक करे ना की दुपट्टा

खूबसूरती दिल और जमीर में होनी चाहिए,
लोग वेबजहा शक्ल और कपड़ो में ढूंढ़ते है 

आग लगा लो सीने में ,
जबतक लाख न आये महीने में 

मंजिल मिले न मिले, ये मुकदर की बात है,
हम कोशिस भी न करे ये तो गलत बात है 

'व्यक्ति' क्या है ये महत्वपूर्ण नहीं,
बल्कि 'व्यक्ति में क्या है' ये महत्वपूर्ण है 

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना, कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं

अपनी झोपडी में राज़ करना,
दूसरों के महलों में गुलामी करने से अच्छा है

मेरे खुदा का हर फेंसला  अच्छा है ,
वो जिस हाल में रखे वो हाल अच्छा है 

यदि हार की कोई संभाबना न हो,
तो जीत का कोई अर्थ नहीं है 

ख्बाहिस भले ही छोटी हो लेकिन,
उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

जिंदगी तुम्हें कभी वो नहीं देगी जो तुम्हें चाहिए,
जिंदगी तुम्हें वो देगी जिसके तुम काबिल हो 

इंसान चाहे कितना भी आम हो ,
पर वो किसी न किसी के लिए ख़ास जरूर होता है 

हार हो या फिर बेइज़ती फिर भी हमें कोशिस करते रहना चाहिए

जिसके पास धैर्य है वो जो चाहे वो पा सकता है 

कभी आपकी पीठ पीछे आपकी कोई बात चले तो घबराना मत,
क्योकि बात तो उन्हीं की होती है जिनमे कोई बात होती है 

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं, पागल बनना पड़ता है 

जीवन अपार संभाबनाओ की नदी के समान है,
ये आप पर निर्भर करता है की ,
आप बाल्टी ले कर खड़े हो या फिर चमच 

जो आपसे जलते है उनसे घृणा मत कीजिये,
क्योकि यही तो वह लोग है,
जो मान चुके है की आप उनसे श्रेष्ठ है 

हैशियत का कभी अभिमान ना करना,
क्योकि उड़ान हमेशा जमीं से शुरू होती है,
और जमीं पर आ के ही खत्म है 

पंछी कभी अपने बच्चों को भबिष्य के लिए घोंसले बना कर नहीं देते,
वो तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते है 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

यदि आप वही कर रहे है जो आप हमेशा से करते आये है,
तो आपको वही मिलेगा जो आपको हमेशा से मिलता आया है 

खुशियां कार से नहीं प्यार से मिलती है 

नाम एक दिन में नहीं बनता,
पर यदि ठान ली जाए,
तो एक दिन जरूर बनता है 

सब्र करो, हर चीज़ आसान होने से पहले मुश्किल होती है 

सरकारी नौकरी का एक अलग ही मज़ा है दोस्त,
जो लड़कियां फेसबुक पर Friend Request तक Accept नहीं करती,
उनका बाप रिस्ता ले कर आता है 

मौज लो, रोज़ लो, न मिले तो खोज लो 

जिसमे न जीतने की चाह है, और ना हरने का डर, उसे जिंदगी में कभी कोई नहीं हरा सकता 

हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है 

जो पानी से नहायेगा वो केवल लिबास बदल सकता है,
लेकिन जो पसीने से नहायेगा वो इतिहास बदल सकता है

लोग आपके बिचारों को गलत बताते है,
तो ये आपकी जिम्मेदारी है की आप उन्हें सही साबित करके दिखाए 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

मैं कुछ तो हूँ, क्योकि खुदा कभी भी कोई फालतू चीज़ नहीं बनाता 

भरोसा अगर खुदा पर है तो जो लिखा है किस्मत में वही पाओगे,
लेकिन भरोसा अगर खुद पर है तो खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे 

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो  मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते 

जिंदगी में चौका लगाने के लिए इंतज़ार मत कीजिये,
खुद मौका बनाइये और चौका लगा दीजिये 

लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
परन्तु ये भी सत्य है की लोग ये नहीं चाहते,
की आप उनसे बेहतर करे 

जीवन न तो भबीष्य में है और न ही अतीत में,
जीवन तो केवल वर्तमान में है 

गलत तरीके अपनाकर सफल होने से अच्छा है,
सही तरीके अपनाकर असफ हो जाए 

जब आप कोई अच्छा काम करे,
और लोग उसे नज़रअंदाज़ करे तो कभी दुखी मत होना,
क्योकि आधी दुनिया सो रही होती है जब सूरज निकल रहा होता है 

झूठ बोलकर अच्छा बनने से बेहतर है, सच बोलकर बुरा बन जाओ 

अगर आगे बढ़ना है तो बेहरे बन जाओ,
कुछ लोगो को छोड़कर बाकि सब मनोबल गिराने वाले ही होते है 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

इंसान उस वक्त सबसे ज्यादा बेवक़ूफ़ बनता है,
जब वह दुसरो को बेवक़ूफ़ बनाने की कोशिस करता है 

मनुष्य कितना भी गोरा क्यों न हो लेकिन उसकी परछाई हमेशा काली ही होती है,
'मैं श्रेष्ठ हूँ' ये आत्मविश्वास है, परन्तु 'मैं ही श्रेष्ठ हूँ" ये अहंकार है 

हर इंसान अपनी जवान के पीछे छिपा हुआ है,
यदि उसे समझाना है तो उसे बोलने दो

पुण्य छप्पर फाड़ के देता है,
पाप थपड मार के लेता है 

जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वह वास्तव में कुछ नहीं बदल सकता 

दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो ये चाहता है की आप उनसे भी ज्यादा सफल हो 

वोही व्यक्ति समर्थ है, जो ये मानता है की वह समर्थ है 

दुःख जीवन में इसलिए आते है ताकि हम जीवन में सुख का महत्व समझ सके 

समय सबको एक सामान मिलता है,
महान लोग इसका सदुपयोग करते है,
जबकि आम लोग इसे व्यर्थ गवाते है 

कौन कहता है की ऊपरवाला नज़र नहीं आता,एक वही तो नज़र आता है जब कोई नज़र नहीं आता 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

अच्छी किताबे और  अच्छे लोग तुरंत समझ नहीं आते,
उन्हें अच्छे से पढ़ना पड़ता है 

एक मुर्ख व्यक्ति के लिए किताबे उतनी ही उपयोगी है,
जितनी एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना

मजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
रास्ता हेमशा ही पैरों के नीचे होता है 

मन में  जो है साफ़ साफ़  बोल देना चाहिए,
क्योकि सच बोलने से फैंसले होते है,
और  झूठ बोलने से फांसले

बुरा वक्त कभी बता कर नहीं आता,
पर सीखा कर बहुत कुछ जाता है 

जब कोई दिल दुखाये तो चुप रहना बेहतर है,
क्योकि जिन्हें हम जवाब नहीं देते उन्हें वक्त जवाब देता है 

 मेहनत वो सुनहरी चाबी है,
जो बंद भबिष्य के ताले भी खोल देती है 

हवा की  तरह होती है मुसीबतें भी,
कितनी भी खिड़कियां बंद करलो अंदर आ ही जाती है 

दूसरों को सहयोग देना ही उन्हें अपना सहयोगी बनाना है 

जिंदगी में अगर एक बार कोई फेंसला कर लिया,
तो फिर बार बार पलट के मत देखो,
क्योकि बार बार पलटने वाले कभी इतिहास नहीं रचते 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

हर दिन ऐसा कुछ करो, जिसका आपको डर  लगता है 

घडी सुधारने वाले तो बहुत मिल जाते है,
पर "समय" स्वयं सुधारना पड़ता है 

कोई तुम्हारी खुसी बने इससे अच्छा है तुम किसी की खुसी बन जाओ 

हर एक की सुनो , हर एक से सीखो,
क्योकि हर कोई हर कुछ नहीं जानता,
लेकिन हर कोई कुछ न कुछ जरूर जानता है 

अधिक इच्छाएं रखना,
प्रसन्ता का सबसे बड़ा शत्रु है 

अपनी गलती को स्वीकार करना झाड़ू लगाने के समान है,
जो सतह को साफ़ और चमकदार कर देता है 

भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्यार,
इंसान को जिंदगी में बहुत कुछ सीखा जाता है 

सुबह की चाय, और बड़ो की राये वक्त पर लेते रहना चाहिए 

हमारा अंदाज़ ऐसा नहीं होना चाहिए,
की जब हम बोले तो बरस जाए,
और चुप रहें तो लोग तरस जाए 

जब ये लगने लगे की अब लक्ष्य हासिल नहीं होगा,
तो लक्ष्य को नहीं अपने आप को बदले

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

यदि आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो आपकी जिंदगी  देगा,
तो आप अपने आप को आईने में देख लो 

जब तक हम किसी काम को करने की कोशिस नहीं करते,
तब तक वो काम हमें नामुमकिन ही लगता है 

जबतक मनुष्य के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तबतक उसे कैसे पता चलेगा की क्या सही है और क्या गलत

जो व्यक्ति समझदार होता है, वह खुद गलतियां नहीं करता,
बल्कि दूसरों की गलतियों से सीख ले लेता है

लोग क्या कहेंगे यदि ये सोच कर आप कुछ नहीं कर रहे,
तो आप अपने जीवन की पहली परीक्षा में हार गए 

यदि आप सफलता का आनंद पाना चाहते है,
तो अपने जीवन को कठिनाइयों का सामना करवाईये

जब अपने खफा होने लग जाए तो समझ लेना की आप सही राह पर है 

सफलता खुसी का कारण नहीं है, बल्कि खुसी सफलता का कारण है 

जिंदगी में कठिनाईयां हमें सही रास्ता दिखा जाती है 

जिंदगी में हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए,
क्योकि यदि हम उन्हें देख सकते है तो पूरे भी कर सकते है 

Suvichar In Hindi

आप जिस भी स्थिति में है वहीं  लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिस करो,
 बजाये किसी के आगे हाथ फैलाने के 

वर्तमान को सबसे  बेहतरीन पल बनाओ,
क्योकि ये कभी मुड़ कर बापिस नहीं आता 

यदि आप जिंदगी की रेस में धीरे चलते हुए भी यदि रुके नहीं,
तो यकीन मानिये आप सबसे तेज़ है 

हमेशा खुद से प्रश्न कीजिये, की मैं सबसे अलग क्यों हूँ,
सफलता आपके कदम चूमेगी 

यदि किसी कार्य को करने में आपको मज़ा नहीं आ रहा,
तो इसका अर्थ वो वो कार्य आपके लाइक नहीं है 

यदि आप संतुष्ट नहीं है, तो आप सक्सेसफुल भी नहीं

हमेशा कामयाब व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पहुँचता है,
 चाहे उसके रस्ते में कितनी भी कठिनाइयां क्यों न हो 

 वे व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकता,
जो अपने अतीत को सोचकर परेशान रहता हो 

जिस दिन आप बुरे बिचारों के ऊपर अच्छे बिचारों को रख देंगे,
जिंदगी अपने आप ही और ज्यादा बेहतरीन हो जाएगी 

ज्ञान की  रौशनी हमें बहुत दूर तक  ले जा सकती है 

Suvichar In Hindi
Suvichar In Hindi

जो लोग सफल होते है,
वो सपने जरूर देखते है,
लेकिन उन्हें सपने सोते वक्त नहीं आते,
बल्कि मेहनत करते वक्त आते है 

जो लोग सोच बदल लेते है, वो दुनिया बदलने की ताकत रखते है 

शेर हेमशा पीछे होकर छलांग लगाता है,
वैसे ही जिंदगी हमें पीछे करती है ताकि हम आगे बढ़ सके 

हमारा जीवन बस ये सोचने में चला जाता है की हमारे पास क्या नहीं है,
जिसके कारण हमारे पास जो होता है हम उसका लाभ भी नहीं उठा पाते 

हर एक कठिन काम के पीछे, एक पुरुष्कार छिपा होता है 

इंसान के मन में यदि चाह हो,
तो मार्ग अँधेरे में भी दिख जाता है 

एक सफल इंसान की नीब, उसके अच्छे बिचार होते है 

गलती हर कोई करता है,
लेकिन कई लोग कुछ सीख कर निखर जाते है,
जबकि कई लोग ना सीख कर बिखर जाते है 

एक सफल व्यक्ति हमेशा ही नयी चीज़ सीखने के लिए त्यार रहता है,
जबकि एक असफल इंसान नयी चीज़ सीखने से हमेशा डरता है 

इन्हें भी पढ़ें:-

Final Words:


तो दोस्तों यह थे कुछ सकारात्मक Suvichar In Hindi, जोकि ख़ास हम आपके लिए लेकर आये थे. ताकि आप भी इन्हें देख आपने आप को प्रेरित कर सकें और अपना ध्यान अपने काम पर लगा सकें. दोस्तों देखा जाए तो इस दुनिया में एक कामयाब इंसान बनने के लिए इंसान को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और इसी लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Suvichar In Hindi लेकर आये थे जिन्हें देख आपका दिमाग भी आपको मेहनत करने के लिए बोलेगा. और इसके साथ ही हमारा आर्टिकल देखने के लिए धन्यवाद और हम उम्मीद करते हैं की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. दोस्तों आपका हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर लिखें क्योंकि आपके कमेंट हमें इस तरह की चीजें करने के लिए प्रेरित करते हैं. और ऐसे ही आर्टिकल हर दिन  पढ़ने के लिए आप Kuchkhastech.info पर फिर से विजिट करना बिलकुल न भूले.