Sad Love Shayari
![]() |
Sad Love Shayari |
पंजाब के मशहूर शायर यशु जान एक ऐसे शायर हैं जो अपनी तलवार जैसी शायरी में आग़ उग़लते हैं उनकी शायरी सत्ता की धज्जियाँ उड़ा देती है | आपको बता दें कि यशु जान सिर्फ़ हिंदी में ही नहीं बल्कि पंजाबी , उर्दू और अंग्रेज़ी में भी कविताएँ , शायरी , ग़ज़ल और लेख़ लिख़ते हैं उनकी पंजाबी की कविताओं के लोग़ पाक़िस्तान में भी दीवाने हैं | उनके नाम अभी तक 50 Sad Love Shayari, 60 हिंदी की ग़ज़लें , 50 हिंदी , उर्दू के शेऱ , 200 पंजाबी कविताएँ 50 पंजाबी ग़ज़लें, 25 हिंदी बाल कविताएँ हैं | महज़ 26 साल की उम्र का ये शायर अपनी ग़ज़लों में मुर्दे में जान फ़ूँकने वाली शायरी का इस्तेमाल करता है आपको बता दें कि यशु जान मशहूर शायर डॉ : राहत इन्दौरी को अपना उस्ताद मानते हैं | यशु जान गाने का भी शौक़ रख़ते हैं उनको ऐसे विषयों पर ख़ोज करना भी बहुत पसंद है जिनको लोग़ नहीं मानते जैसे समय यात्रा , दूसरी दुनियां का अस्तित्व है या नहीं इत्यादि |
Sad Love Shayari By Yashu Jaan :
मुझे किसी बात का ख़ौफ़ नहीं,
हमें आयेगी मोहब्बत मौत नहीं,
ज़िन्दा हूँ हसीन चेहरों की बदौलत,
इश्क़ मेरी इबादत है मेरा शौक़ नहीं’
हमें आयेगी मोहब्बत मौत नहीं,
ज़िन्दा हूँ हसीन चेहरों की बदौलत,
इश्क़ मेरी इबादत है मेरा शौक़ नहीं’
अच्छा होता मैंने दिल की बात ना मानी होती ,
ना ही इश्क़ में डूबी ये जवानी होती ,
मैं ज़िन्दग़ी बसर कर रहा हूँ बिन साये के ,
क़ाश मैंने तेरी असलियत पहचानी होती
ना ही इश्क़ में डूबी ये जवानी होती ,
मैं ज़िन्दग़ी बसर कर रहा हूँ बिन साये के ,
क़ाश मैंने तेरी असलियत पहचानी होती
तूने मेरे जिस दिल को ठुकरा रक्ख़ा है ,
मैंने उसी दिल में तेरा आशियाना बसा रक्ख़ा है ,
दिल तो करता है मरकर समा जाऊँ इसमें 'जान '
पर तूने मेरी मौत को भी ग़ुलाम बना रक्ख़ा है
मैंने उसी दिल में तेरा आशियाना बसा रक्ख़ा है ,
दिल तो करता है मरकर समा जाऊँ इसमें 'जान '
पर तूने मेरी मौत को भी ग़ुलाम बना रक्ख़ा है
वो देखते रहे हमें अजनबी बनकर ,
दिल में समा गए मेरी आशिक़ी बनकर ,
छोड़ के चले हैं अब मौत की आग़ोश में हमें ,
कभी मिलते थे हमारी ज़िंदग़ी बनकर
दिल में समा गए मेरी आशिक़ी बनकर ,
छोड़ के चले हैं अब मौत की आग़ोश में हमें ,
कभी मिलते थे हमारी ज़िंदग़ी बनकर
इश्क़ करने का भुगता ख़ाम्याज़ा जा रहा है,
आज फ़िर किसी आशिक़ का जनाज़ा जा रहा है
आज फ़िर किसी आशिक़ का जनाज़ा जा रहा है
![]() |
Sad Love Shayari |
दिल लगा है लगा रहने दीजिए ,
इश्क करने की एक सज़ा रहने दीजिए ,
चाहे नफ़रत करिये हमसे दिल मत लौटाइये ,
ज़िन्दा रहने की कोई तो वजह रहने दीजिए
इश्क करने की एक सज़ा रहने दीजिए ,
चाहे नफ़रत करिये हमसे दिल मत लौटाइये ,
ज़िन्दा रहने की कोई तो वजह रहने दीजिए
मैंने लोग पानी पे चलते देखे हैं ,
पेड़ के आंसू निकलते देखे हैं ,
ईरान की हसीनाओं का हुस्न देख ,
दिल ही नहीं पत्थर भी पिघलते देखे हैं ,
मैंने नामुमकिन तब्दीलियों को देखा है ,
रेगिस्ताऩ समंदर में बदलते देखे हैं
पेड़ के आंसू निकलते देखे हैं ,
ईरान की हसीनाओं का हुस्न देख ,
दिल ही नहीं पत्थर भी पिघलते देखे हैं ,
मैंने नामुमकिन तब्दीलियों को देखा है ,
रेगिस्ताऩ समंदर में बदलते देखे हैं
छलांग लगाओ दरिया में क्या पता किनारा मिल जाये ,
आप भी हमारी ग़ली में आईये हो सकता कोई सहारा मिल जाये
आप भी हमारी ग़ली में आईये हो सकता कोई सहारा मिल जाये
कुछ दिनों से सोच रहा था कोई अच्छा काम करूँ ,
सोचा आज आपसे मिलता ही चलूँ
सोचा आज आपसे मिलता ही चलूँ
उनकी ज़ुबां पे मेरा नाम इस कदर रहता है ,
जैसे झूठ बन गया हूँ मैं उनके लिए ,
उससे मिलने की यूँ ज़िद न कर ,
कभी वक़्त ने वक़्त निकाला है किसी के लिए
जैसे झूठ बन गया हूँ मैं उनके लिए ,
उससे मिलने की यूँ ज़िद न कर ,
कभी वक़्त ने वक़्त निकाला है किसी के लिए
![]() |
Sad Love Shayari |
आप इश्क़ में लुट जाने की परवाह करते हैं ,
दीवाने तो इसमें मर जाने की इल्तिज़ा करते हैं ,
आपकी तबियत तो अच्छी भली है ,
वरना लोग तो मरने की दुआ करते हैं
दीवाने तो इसमें मर जाने की इल्तिज़ा करते हैं ,
आपकी तबियत तो अच्छी भली है ,
वरना लोग तो मरने की दुआ करते हैं
सुबह उठते ही हमारी आँखें नम होती हैं ,
ऐसा लगता है जैसे ख़्वाहिशें ख़त्म होती हैं ,
बड़ा दर्द होता जब ऐसे ख़्वाब देखती हैं ,
जिसके पूरा होने की उम्मीदें बहुत कम होती हैं
ऐसा लगता है जैसे ख़्वाहिशें ख़त्म होती हैं ,
बड़ा दर्द होता जब ऐसे ख़्वाब देखती हैं ,
जिसके पूरा होने की उम्मीदें बहुत कम होती हैं
शराब की एक नदी बनाओ ,
क़ाग़ज़ की कश्तियाँ चलाओ ,
पता जब चले ख़ेल ख़त्म है ,
आग लगाओ और मर जाओ
क़ाग़ज़ की कश्तियाँ चलाओ ,
पता जब चले ख़ेल ख़त्म है ,
आग लगाओ और मर जाओ
वो जब अपने ख़ून से ख़त लिख़ते हैं ,
मेरी नाराज़गी को भी मोहब्बत लिखते हैं ,
मैं गुस्से में ख़त को जला देता हूँ ,
इस गुस्ताख़ी को वो ख़त में इबादत लिख़ते हैं
मेरी नाराज़गी को भी मोहब्बत लिखते हैं ,
मैं गुस्से में ख़त को जला देता हूँ ,
इस गुस्ताख़ी को वो ख़त में इबादत लिख़ते हैं
अभी तुमने होश संभाली नहीं है ,
पटाख़े मत बजाओ आज दीवाली नहीं है ,
सारा जहां शहद में ज़हर दे रहा है ,
साहब दुनियां अभी ख़तरों से ख़ाली नहीं है
पटाख़े मत बजाओ आज दीवाली नहीं है ,
सारा जहां शहद में ज़हर दे रहा है ,
साहब दुनियां अभी ख़तरों से ख़ाली नहीं है
![]() |
Sad Love Shayari |
पत्तियां नहाई हुई हैं क्यों जमकर आज ओस में,
एक नीले रंग का फ़ूल ख़िला है मेरे पड़ोस में ,
नशे में रहकर किसी को अग़र जन्नत नसीब हो ,
वो कम्बख़्त क्या करेगा आकर होश में
एक नीले रंग का फ़ूल ख़िला है मेरे पड़ोस में ,
नशे में रहकर किसी को अग़र जन्नत नसीब हो ,
वो कम्बख़्त क्या करेगा आकर होश में
आना है तो आ जाओ जेब में कुछ भरके आना ,
मिलने की तमन्ना रखते हो मरने का इरादा भी करके आना,
कुछ ऐसा वैसा हो गया तो मुझे दोषी मत कहना ,
ऐसा करना तुम अपने घर से ही मरके आना
मिलने की तमन्ना रखते हो मरने का इरादा भी करके आना,
कुछ ऐसा वैसा हो गया तो मुझे दोषी मत कहना ,
ऐसा करना तुम अपने घर से ही मरके आना
मैं जब सोता हूँ ख़ुदा की निग़रानी में होता हूँ ,
वो उसकी मौजूदगी में मुझपर हमले करने लगे ,
जब उनकी सारी कोशिशें नाक़ाम हो गईं ,
वो मुझे ज़िंदा जलाने की साज़िश करने लगे
वो उसकी मौजूदगी में मुझपर हमले करने लगे ,
जब उनकी सारी कोशिशें नाक़ाम हो गईं ,
वो मुझे ज़िंदा जलाने की साज़िश करने लगे
नशा कम है लगता है कोई शराब में कुछ मिलाकर चला गया है ,
सच बताओ कौन है जो पानी में आग लगाकर चला गया है ,
आग लगने वाली है ज्वालामुखी फ़टने का झांसा देकर ,
ज़ालिम चारों तरफ़ धुंआं ही उड़ाकर चला गया है
सच बताओ कौन है जो पानी में आग लगाकर चला गया है ,
आग लगने वाली है ज्वालामुखी फ़टने का झांसा देकर ,
ज़ालिम चारों तरफ़ धुंआं ही उड़ाकर चला गया है
उनसे इश्क़ करने की मत दुआ कीजिए ,
अपनी ना सही उनकी तो परवाह कीजिए
अपनी ना सही उनकी तो परवाह कीजिए
![]() |
Sad Love Shayari |
Sad Love Shayari In Hindi:
तुझसे मोहब्बत करके मुझे कुछ मिला तो नहीं है,
तू बता कहीं तुझे मुझसे कोई गिला तो नहीं है
तू बता कहीं तुझे मुझसे कोई गिला तो नहीं है
हमने सबसे वफ़ा की उम्मीद की ,
इसीलिए किसी एक के भी हो ना सके
इसीलिए किसी एक के भी हो ना सके
कुछ ऐसा हो जाएगा दुनियां का नसीब ,
ख़ुद को हाथ लगाने से भी डर सा लगेगा
ख़ुद को हाथ लगाने से भी डर सा लगेगा
आज के दौर में अग़र जनाज़ा उठा ,
याद रखना महफ़िल में सब ग़ैर होंगे
याद रखना महफ़िल में सब ग़ैर होंगे
इश्क़ की बीमारी का यही इलाज है ,
सोच लो कि इसका कोई हल नहीं
सोच लो कि इसका कोई हल नहीं
![]() |
Sad Love Shayari |
अजीब लोग हैं तेरी इस दुनियां के जान ,
जानते हुए भी पूछते हैं मेरा हाल क्या है
जानते हुए भी पूछते हैं मेरा हाल क्या है
अपनी मुसीबतों पर ज़िद में आना सीख़ लो ,
अग़र आग नहीं बन सकते तो मशाल जलाना सीख़ लो
अग़र आग नहीं बन सकते तो मशाल जलाना सीख़ लो
रोज़ अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब लिख़ता हूँ ,
लोग़ कहते हैं मैं कौनसी किताब लिख़ता हूँ
लोग़ कहते हैं मैं कौनसी किताब लिख़ता हूँ
ख़ुदा का कैसा दस्तूर है ग़ज़ब का फ़रमान है ,
हम सब ख़तरे में भी हैं और ख़तरे में ही हमारी जान है ,
ख़तरे से बचें या ख़तरे को बचाएं उलझन सी है ,
दोनों तरफ़ का हिसाब करें तो हमारा ही नुक़सान है
हम सब ख़तरे में भी हैं और ख़तरे में ही हमारी जान है ,
ख़तरे से बचें या ख़तरे को बचाएं उलझन सी है ,
दोनों तरफ़ का हिसाब करें तो हमारा ही नुक़सान है
अग़र सारी ज़िम्मेदारियाँ मैं निभा पाता ,
लोग़ मेरी इबादत करते और मैं हो ख़ुदा जाता
लोग़ मेरी इबादत करते और मैं हो ख़ुदा जाता
![]() |
Sad Love Shayari |
मुझे ही नहीं मेरे दोस्त सबको दिक़्क़त आजकल हो रही है ,
तुम नौक़री की बात करते हो यहाँ ज़िन्दग़ी बचानी मुश्क़िल हो रही है
तुम नौक़री की बात करते हो यहाँ ज़िन्दग़ी बचानी मुश्क़िल हो रही है
इश्क़ का क़ानून ख़तरनाक़ है ख़ुदा से भी ऊपर है ,
उन्होंने क़त्ल भी मेरा किया इल्ज़ाम भी मेरे ऊपर है
उन्होंने क़त्ल भी मेरा किया इल्ज़ाम भी मेरे ऊपर है
हम दोनों के एक जैसे ही कर्म हैं,
तुम भी बे - शर्म हो हम भी बे - शर्म हैं
तुम भी बे - शर्म हो हम भी बे - शर्म हैं
ख़ुदा की कुदरत का एक क़ायदा समझा,
हमने इश्क़ में नुक़सान को भी फ़ायदा समझा
हमने इश्क़ में नुक़सान को भी फ़ायदा समझा
मैं सारे ग़म भुलाकर हाल - ए - दिल कहता हूँ,
ज़माना कहता है कि मैंने पी रख़ी है
ज़माना कहता है कि मैंने पी रख़ी है
आज उनकी ज़ुल्फ़ों से हवा ली है,
इसी ख़ुशी में मरने की क़सम ख़ा ली है
इसी ख़ुशी में मरने की क़सम ख़ा ली है
जिस्म जमीं के नीचे और अरमाँ और कहीं हैं ,
वो मरने का शौक़ पाल रहे हैं जो ज़िन्दा ही नहीं हैं
वो मरने का शौक़ पाल रहे हैं जो ज़िन्दा ही नहीं हैं
![]() |
Sad Love Shayari |
उनसे हमें बेहद ख़तरा है जान,
जो दिल चुराने के बाद नज़रें चुराते हैं
जो दिल चुराने के बाद नज़रें चुराते हैं
हसीनाओं को कर हलाल दूँगा ,
मैं सबको अपनी आदत डाल दूँगा
मैं सबको अपनी आदत डाल दूँगा
ख़ुदा के हुक़्म में सदाक़त है ,
ये जो मौत का आलम गूँज रहा है ,
संभलकर निकलियेगा बाहर ,
यही ख़तरा हमें भी ढूंढ रहा है
ये जो मौत का आलम गूँज रहा है ,
संभलकर निकलियेगा बाहर ,
यही ख़तरा हमें भी ढूंढ रहा है
अब जीतकर हार से हारा कैसे जाये ,
जो चीज़ ज़िन्दा ही नहीं उसे मारा कैसे जाये
जो चीज़ ज़िन्दा ही नहीं उसे मारा कैसे जाये
चोरों की नज़र दूसरों के घरों पर ही रहती है,
पर दुनियां की नज़र तो दूसरों पर ही रहती है
पर दुनियां की नज़र तो दूसरों पर ही रहती है
सुना है वो रोज़ एक शिकार कर रहे हैं ,
उन्हें आज़माने का हम भी इंतज़ार कर रहे हैं ,
हमने अपने कुछ अज़ीज़ों को उनके घर भेजा ,
अब वो हमें ही पहचानने से इनकार कर रहे हैं
उन्हें आज़माने का हम भी इंतज़ार कर रहे हैं ,
हमने अपने कुछ अज़ीज़ों को उनके घर भेजा ,
अब वो हमें ही पहचानने से इनकार कर रहे हैं
Also Read:
Final Words:
तो दोस्तों कैसी लगी आपको Yashu Jaan Ki Shayari हमें कोमेंट कर के जरूर बतायें। और इनकी Sad Love Shayari में जो दर्द छिपा है वो तो आपको सामने दिख ही रहा है। यदी आपको ऐसी ही शायरी पढना पसंद हो तो आप kuchkhastech.info फिर से visit करना न भूलेें। और यदी आप शायर यशुु जान के साथ contact करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये पते पर संपर्क कर सकतेे हैं।यशु जान ,
जालंधरी शायर , दार्शनिक , लेख़क
9877874659
Very Nice
ReplyDeleteBest hindi web series on amazon prime
Good Content
ReplyDeleteBest Hindi Shayari Quotes Download
Very Nice Images
ReplyDeleteAfter study a number of the content on your own web site now, and that i genuinely much like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site list and you will be checking back soon. Pls check out my site too and inform me what you think. Mega888
ReplyDeleteDownload Best Premium Blogger Templates Free
ReplyDeleteClick Here
लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा,
ReplyDeleteगर्लफ्रेंड के भाई ने मेरे दोस्त थोबड़ा फोड़ा..
ए #दोस्त, 👨 तेरी खातिर #_दुनिया 🌍 छोड़ दूँगा..
ReplyDeleteपर #तूने_मेरा साथ #छोड़ा तो में तेरी #टांगें तोड़ दूँगा..!
wow
ReplyDeleteHello, friends welcome to Yoga Karlo, today We write an article about Salabhasna And Also Discuss - How to do Salabhasana? , Salabhasana Step by Step Process, Benefits of Salabhasana and end the article we are discussing Its precautions and contraindications.
ReplyDelete