Zakir Khan Shayari
नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट Kuchkhastech.info में स्वागत है. आज हम आप लोगों के लिए Zakir Khan Shayari की बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये हैं.
आर्टिकल शुरू करने से पहले हम थोड़ा Zakir Khan के बारे में जान लेते हैं, यह भारत के जाने माने कॉमेडियन हैं. अपने एक अलग अंदाज के चलते युवा वर्ग में यह काफी पॉपुलर हैं. अगर हम इनके फेमस शो की बात करें तो "हक़ से सिंगल" इनका फेमस शो रहा. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
Zakir Khan Shayari In Hindi |
दोस्तों अगर आप भी जाकिर खान के फैन हैं और इनकी कॉमेडी वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा। इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए Zakir Khan Shayari Images लेकर आये हैं, जिन्हें आप जरूर पसंद करेंगे।
Best Collection Of Zakir Khan Shayari And Images
Zakir Khan Shayari In Hindi |
दोस्ती आइनों से कभी लम्बी नहीं चलती
इतनी ईमानदारी भी रिश्तों के लिए
अच्छी नहीं होती
इतनी ईमानदारी भी रिश्तों के लिए
अच्छी नहीं होती
हर एक कोप्पी के पीछे कुछ ना कुछ ख़ास लिखा है
बस इस तरह तेरे मेरे इश्क़ का इतिहास लिखा है
तू दुनिया में चाहे जहाँ भी रहे
अपनी डायरी में मेने तुझे पास लिखा है
बस इस तरह तेरे मेरे इश्क़ का इतिहास लिखा है
तू दुनिया में चाहे जहाँ भी रहे
अपनी डायरी में मेने तुझे पास लिखा है
अब वो आग नहीं रही
ना शोलों से दहकता हूँ
रंग भी सबके जैसा है
सबसा ही महकता हूँ
ना शोलों से दहकता हूँ
रंग भी सबके जैसा है
सबसा ही महकता हूँ
यह कुछ सवाल हैं जो
सिर्फ क़यामत के रोज़ पहुंचेगा
क्योंकि उससे पहले तुम्हारी और मेरी
बात हो सके इस लायक नहीं हो तुम
सिर्फ क़यामत के रोज़ पहुंचेगा
क्योंकि उससे पहले तुम्हारी और मेरी
बात हो सके इस लायक नहीं हो तुम
वो तितली की तरह आयी और जिंदगी को बाग़ गई
मेरे जितने नापाक थे इरादे उन्हें भी पाक कर गई
मेरे जितने नापाक थे इरादे उन्हें भी पाक कर गई
वो अगर हजार बार जुल्फें ना सवारे तो
उसका गुजारा नहीं होता
वैसे दिल बहुत साफ़ है उसका
इन हरकतों का कोई इशारा नहीं होता
उसका गुजारा नहीं होता
वैसे दिल बहुत साफ़ है उसका
इन हरकतों का कोई इशारा नहीं होता
Zakir Khan Shayari In Hindi |
माना की तुमको इश्क़ का तजुर्बा भी कम नहीं
हमने भी बाग़ में हैं, कई तितलियाँ उड़ाई
हमने भी बाग़ में हैं, कई तितलियाँ उड़ाई
Zakir Khan Shayari In Hindi |
कामयाबी तेरे लिए हमने , खुद को कुछ यूँ तैयार कर लिया
मैंने हर जज्बात बाजार में, रख कर इस्तेहार कर लिया
मैंने हर जज्बात बाजार में, रख कर इस्तेहार कर लिया
Zakir Khan Shayari And Quotes In Hindi
इम्तिहान-ऐ -इश्क़ का मैने
खूब रविशन कर लिया
उसकी याद भी समझ ली
उसे भूल कर भी देख लिया
खूब रविशन कर लिया
उसकी याद भी समझ ली
उसे भूल कर भी देख लिया
Zakir Khan Shayari In Hindi |
ज़िंदगी से कुछ ज्यादा कम नहीं
बस इतनी सी फरमाइश है
अब तस्वीर से नहीं
तफसील से मिलने की ख्वाहिश है
बस इतनी सी फरमाइश है
अब तस्वीर से नहीं
तफसील से मिलने की ख्वाहिश है
Zakir Khan Shayari In Hindi |
हम दोनों में बस इतना सा फर्क है
उसके सब "लेकिन" मेरे नाम से शुरू होते हैं
और मेरे सारे "काश " उस पर आकर रुकते हैं
उसके सब "लेकिन" मेरे नाम से शुरू होते हैं
और मेरे सारे "काश " उस पर आकर रुकते हैं
Zakir Khan Shayari In Hindi |
उसे में क्या मेरा खुमार भी मिले तो
बेरहमी से तोड़ देती है
वो ख्वाब में आती है मेरे
फिर आकर मुझे छोड़ देती है
बेरहमी से तोड़ देती है
वो ख्वाब में आती है मेरे
फिर आकर मुझे छोड़ देती है
हर एक दस्तूर से बेवफाई
मैने सिद्दत से है निभाई
रास्ते भी खुद हैं ढूंढने
और मंजिल भी खुद बनाई
मैने सिद्दत से है निभाई
रास्ते भी खुद हैं ढूंढने
और मंजिल भी खुद बनाई
Zakir Khan Shayari In Hindi |
बहुत पिघला हूँ भाई
तब जाकर कहीं
सख्त हुआ हूँ.........
तब जाकर कहीं
सख्त हुआ हूँ.........
Zakir Khan Shayari In Hindi |
ये कुछ सवाल हैं जो
सिर्फ क़यामत के रोज पूछूंगा
क्योंकि उससे पहले
तुम्हारी और मेरी बात हो सके
इस लाइक नहीं हो तुम
सिर्फ क़यामत के रोज पूछूंगा
क्योंकि उससे पहले
तुम्हारी और मेरी बात हो सके
इस लाइक नहीं हो तुम
अब कोई हक़ से हाथ पकड़कर
महफ़िल में दोबारा नहीं बैठाता
सितारों के बीच से सूरज बनने के
कुछ अपने ही नुकसान हुआ करते हैं
महफ़िल में दोबारा नहीं बैठाता
सितारों के बीच से सूरज बनने के
कुछ अपने ही नुकसान हुआ करते हैं
Zakir Khan Shayari In Hindi |
तेरी बेवफाई की अंगारों में
लिपटी रही है रूह मेरी
में इस तरह आज ना होता
जो हो जाती तू मेरी
लिपटी रही है रूह मेरी
में इस तरह आज ना होता
जो हो जाती तू मेरी
Zakir Khan Shayari In Hindi |
इश्क़ को मासूम रहने दो
नोटबुक के आखिरी पन्ने पर
आप उसे किताबों में डालकर
मुश्किल ना कीजिये
नोटबुक के आखिरी पन्ने पर
आप उसे किताबों में डालकर
मुश्किल ना कीजिये
Zakir Khan Shayari And Quotes In Hindi
यूँ तो भूलें हैं हम लोग कई
पहले भी बहुत से
पर तुम जितन कोई
उनमें से याद नहीं आया
पहले भी बहुत से
पर तुम जितन कोई
उनमें से याद नहीं आया
Zakir Khan Shayari In Hindi |
वो तितली की तरह आयी और
और जिंदगी को बाग़ कर गयी
मेरे जितने नापाक थे इरादे
उन्हें भी पाक कर गयी
और जिंदगी को बाग़ कर गयी
मेरे जितने नापाक थे इरादे
उन्हें भी पाक कर गयी
Zakir Khan Shayari In Hindi |
अब वो आग नहीं रही, ना शोलों जैसा दहकता हूँ
रंग भी सबके जैसा है, सबसे ही तो महकता हूँ
एक अरसे से हूँ थामे कश्ती को भंवर में
तूफ़ान से भी ज्यादा साहिल से डरता हूँ
रंग भी सबके जैसा है, सबसे ही तो महकता हूँ
एक अरसे से हूँ थामे कश्ती को भंवर में
तूफ़ान से भी ज्यादा साहिल से डरता हूँ
बेवजह बेवफ़ाओं को याद किया है
गलत लोगों पर बहुत वक़्त बर्बाद किया है
गलत लोगों पर बहुत वक़्त बर्बाद किया है
Zakir Khan Shayari In Hindi |
Ego तुम में है
तो हम हलके हैं क्या........??
तो हम हलके हैं क्या........??
रफ़ीक़ों से रकीब अच्छे जो जल कर नाम लेते हैं
गलों से खार बेहतर है, जो दामन थाम लेते हैं
गलों से खार बेहतर है, जो दामन थाम लेते हैं
Zakir Khan Shayari In Hindi |
दिल तो रोता रहे और आँख से आंसू ना बहे
इश्क़ की ऐसी रिवायत ने दिल तोड़ दिया
इश्क़ की ऐसी रिवायत ने दिल तोड़ दिया
तुझे खोने का खौफ जबसे निकला है बाहर
तुझे पाने की जिद भी टिक ना सकी दिल में
तुझे पाने की जिद भी टिक ना सकी दिल में
Zakir Khan Shayari In Hindi |
हम से पूछो ना दोस्ती का सिल्ला
दुश्मनों का भी दिल हिला देगा
दुश्मनों का भी दिल हिला देगा
आशिक़ी हो कि बंदगी फ़ाख़िर
बे-दिली से तो इब्तिदा न करो
बे-दिली से तो इब्तिदा न करो
Zakir Khan Shayari In Hindi |
मेरी जमीन तुमसे गहरी रही है
वक़्त आने दो
आसमान भी गहरा रहेगा
वक़्त आने दो
आसमान भी गहरा रहेगा
जिगर का निचोड़ कर लहू
कहानियों में रंग भरा है स्याह
और लोग पूछ लिया करते हैं की
यह सब सच में हुआ है क्या...????
कहानियों में रंग भरा है स्याह
और लोग पूछ लिया करते हैं की
यह सब सच में हुआ है क्या...????
Also Read
दोस्तों इस आर्टिकल में आप लोगों ने Zakir Khan Shayari पढ़ी, और अगर आप दूसरे शायरों शायरी भी पढ़ना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लिंक्स पर क्लिक जरूर करें।
हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह पसंद आया है तो आप हमें इसके बारे में कमेंट करके बता सकते हैं. दरअसल आपके कमेंट हमारी काफी मदद करते हैं, यह हमें अपनी गलतियों के बारे में बताते हैं तथा आपके फीड बैक हमें और बढ़िया काम करने के लिए प्रेरित भी करते हैं. दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपका मय हो.