Sad Status In Hindi
Sad Status In Hindi |
पूरी जिंदगी में समय कभी भी एक जैसा नहीं रहता है, समय कभी अच्छा तो कभी बुरा तो कभी बहुत बुरा होता है. जब समय खराब होता है तो उस समय इंसान पता नहीं क्या क्या सोचता है, और पता नहीं क्या क्या करता है. और बुरे समय में जो चीज़ सबसे ज्यादा हमारा साथ देती है वो होते है Sad Status जिन्हें पढ़ कर दिल को सकूं सा मिलता है. इसलिए आज हम आपके सामने ले कर आये है वैसे ही कुछ Sad Status In Hindi जिन्हें पढ़कर आपका भी दिल खुस हो जायेगा और आपके भी दिल को सकूं का एहसास heart broken status होगा.
Sad Status In Hindi For Life :
मेरा गुस्सा और मेरा प्यार सिर्फ उन लोगों के लिए है
जिन्हें मैं अपना समझता हूँ
कुछ हार गई तकदीर
कुछ टूट गए सपने
कुछ गैरों ने किया बर्बाद
कुछ भूल गए अपने
आपकी इज्जत में झुके हुए थे
आपने तो गिरा हुआ ही समझ लिया
हम लड़के है जनाव
लोग हमसे प्यार
हमारी सैलरी को देखकर करते हैं
बड़ा ही शौक था उसे मेरा आशियाना देखने का
देखी जब मेरी गरीबी तो रास्ते ही बदल लिए
नियत सच्ची होनी चाहिए
चेहरे तो झूठ बोलते हैं
दिन में काम सोने नहीं देता
रात में एक नाम सोने नहीं देता
दुनिया में हर वो शख्स अकेला है
जिसने सच्चे दिल से किसी को चाहा है
खोना नहीं चाहते थे तुम्हें
इसलिए तो रिश्ते का नाम दोस्ती दिया
जिंदगी में जब-जब किसी के साथ की जरूरत पड़ी है
मैंने खुद को हमेशा अकेला पाया है
Sad Status |
जिससे मेरी हर खुशी है
वो मेरे बिना ही खुश है
कौन कहता है बदल गए हैं हम
कल भी बुरे थे आज भी बुरे हैं हम
मुझे अच्छा नहीं लगता
कोई तुम्हें अच्छा लगे
इंतजार चाहे कितना भी लंबा क्यों न हो
बस एकतरफा नहीं होना चाहिए
हँसता तो रोज हूँ
पर ख़ुश हुए जमाना हो गया
नर्म दिल से पत्थर दिल बनने का सफर
इतना आसान नहीं होता
मैं नहीं जानता मोहब्बत क्या है
हाँ मगर एक सख़स के लिए रोया बहुत हूँ
बात तो साथ चलने की थी
तुम तो आगे ही निकल गए
तेरी हर बात का जवाब यही है हाँ मैं गलत हूँ और तू सही है
लोग मुझसे पूछते हैं
तुम कुछ बदल से गये हो
अब टूटे हुए पत्ते अपना रंग भी ना बदले क्या
बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।
जो बिना खता के मिली हो।
कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब वे छोड़ कर जाता है,
तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
क्योंकि जब वे छोड़ कर जाता है,
तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता
ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है
Sad Status In Hindi |
मौत से बेखबर, ज़िन्दगी का ये सफर
आज उसने मुझे ये कह कर छोड़ दिया कि तुम मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी भूल हो
मेरे दिल का सकून थी वो
दर्द छुपा है सीने में
तकलीफ हो रही है जीने में
तकलीफ हो रही है जीने में
परखा बहुत गया है मुझे लेकिन समझा नहीं गया
Sad Status In Hindi |
जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं ,
करके सबका भला अब बुरा बन चुका हूं मैं
करके सबका भला अब बुरा बन चुका हूं मैं
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है
किसी को गलत समझने से पहले,
एक बार उसे समझने की कोशिस जरूर करो
एक बार उसे समझने की कोशिस जरूर करो
धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती
हक जताना छोड दिया,
बरना महोब्बत तो आज भी है
बरना महोब्बत तो आज भी है
Sad Status In Hindi |
ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया, एक भरोसा जो तुझ पर था
बड़ी खामोशी से टूट गया, एक भरोसा जो तुझ पर था
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली
जिन के दिल अच्छे होते है,
अक्सर उनकी किस्मत खराब होती है
अक्सर उनकी किस्मत खराब होती है
जिनकी महोब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है
मै हॅसने की कोशिस करता हूँ,
वो फिर रुला देती है
वो फिर रुला देती है
Sad Status In Hindi |
ना दिल की सुनी होती और न ये हाल होता
सबका दिल रखते-रखते मेरा ही दिल टूट गया
कह दूँगा की महोब्बत हुई थी,
पर जिससे हुई थी वो महोब्बत के काबिल नहीं था
पर जिससे हुई थी वो महोब्बत के काबिल नहीं था
न साथ है किसी का न सहारा है कोई,
न हम हैं किसी के न हमारा है कोई
न हम हैं किसी के न हमारा है कोई
तुमसे अच्छे मेरे दुश्मन निकले
हर बात पे कहते है 'तुझे नहीं छोड़ेगे'
हर बात पे कहते है 'तुझे नहीं छोड़ेगे'
Sad Status In Hindi |
Sad Status :
वैसे तो हर कोई बोलता है की वो Sad Status न तो पढ़ता है और न सुनता है. पर असलियत तो आप भी जानते ही है जब भी दिल उदास होता है तो इन्हें ही सुन कर और पढ़कर हमारा दिल जितना सकूं महसूस करता है उतना किसी भी और तरीके से नहीं करता.
लाख कसमे देदो किसी को मगर छोड़ने वाले छोड़ ही जाते है
सबका दिल रखने में, अक्सर मेरा दिल टूट जाता है.
वो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से, वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने से
माफ़ी गलती की होती है,ज़िंदा लाश बनाने की नहीं
लोग हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद अच्छे इंसान से बदला लेते हैं
Sad Status In Hindi |
बहुत तकलीफ होती है उस वक़्त जब तुम सब से बात करते हो सिर्फ मुझे छोड़ कर
अगर आंसुओं की कीमत होती तो कल रात वाला तकिया अरबों का होता
तमाशा बन गयी है ज़िन्दगी कुछ कहे तो भी बुरे और कुछ न कहे तो भी बुरे
वो दूर होकर भी पास हैं हमारी नहीं है फिर भी ख़ास है
पहले चुभा बहुत अब आदत सी हैं, ये दर्द पहले था अब इबादत सी हैं
Sad Status In Hindi |
माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे धीरे
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान है
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान है
रिश्ते धीरे धीरे ही खत्म होते हैं बस पता अचानक से चलता है
एक फ़क़ीर ने कहा था चिंता ना कर वो भी रोएगा जो आज तुझे रुला रहा है
उस हस्ती तस्वीर को क्या मालूम ,
उसे देखकर कितना रोया जाता है
उसे देखकर कितना रोया जाता है
लिखूं तो कुछ ऐसा जिसे पढ़ वह रोयें भी ना और रात भर सोयें भी ना
Sad Status In Hindi |
बात वफाओं की होती तो कभी न हारते, बात नीसब की थी, कुछ ना कर सके
अजीब तरह से गुजर रही है ज़िंदगी .. सोचा कुछ, किया कुछ हुआ कुछ, मिला कुछ
कोई हमारा भी था, कल की ही बात है
जब दर्द सहने की आदत हो जाती है ना ,
तो आंसूं आना खुद ही बंद हो जाते है
तो आंसूं आना खुद ही बंद हो जाते है
तुमसे दिल लगा कर देख लिया अब और क्या देखने को बाक़ी है
Sad Status In Hindi |
आंधी आती है, तो पेड़ से पत्ते टूट जाते है नया बाबू मिलते ही पुराने छूट जाते हैं
मुझमें ही हौसला नहीं वरना .. छत का पंखा पुकारता है मुझे
सिलसिला आज भी वही जारी है, तेरी याद, मेरी नींदों पर भारी है
जब मिलती ही नहीं...तो मोहब्बत होती क्यूँ है???
शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा, पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था
Sad Status In Hindi |
कभी कभी ऐसा होता है की हमारा दिल उदास हो जाता है. पर हमें ये समझ नहीं आता है की आखिर हमारा दिल उदास क्यों हो रहा है. ऐसा कभी कभी मेरे साथ तो होता है और सायद आपके साथ भी ऐसा होता होगा. और आप उसके बाद ये भी सोचते होंगे की आखिर हमारा दिल इतना उदास है क्यों.
गुज़रे है आज इश्क के उस मुकाम से , नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से
जिसको आज मुझमे हजारो गलतियां नजर आती हैं कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई
सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है
Sad Status In Hindi |
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है
इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं
अब न करूँगा अपने दर्द को वयां,
जब दर्द सहना मुझे है तो तमाशा क्यों करना
जब दर्द सहना मुझे है तो तमाशा क्यों करना
कभी कभी हम किसी के लिए उतना जरूरी भी नहीं होते,
जितना की हम सोच लेते है
जितना की हम सोच लेते है
जिनकी महोब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है
Sad Status In Hindi |
इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है
कद्र करना सीख लो,
कोई बार बार नहीं आता जिंदगी में
कोई बार बार नहीं आता जिंदगी में
मैंने तुझे उस वक़त चाहा जब तेरा कोई नहीं था,
और तूने मुझे तब छोड़ा जब तेरे सिबा मेरा कोई नहीं था
और तूने मुझे तब छोड़ा जब तेरे सिबा मेरा कोई नहीं था
तेरी तो फितरत थी सबसे महोब्बत करने की,
हम तो वेवजहा खुद को खुसनसीब समझने लगे.
हम तो वेवजहा खुद को खुसनसीब समझने लगे.
प्यार भी हम करे, और इज़हार भी हम,
जतायें भी हम और रोयें भी हम
जतायें भी हम और रोयें भी हम
Sad Status In Hindi |
बड़ा गज़ब किरदार है महोब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर ख़त्म नहीं
अधूरी हो सकती है मगर ख़त्म नहीं
आज सोचा की तेरे सिवा कुछ सोचूँ,
अभी तक इसी सोच में हूँ की क्या सोचूं
अभी तक इसी सोच में हूँ की क्या सोचूं
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
ये दर्द पहले था अब आदत सी है
ये दर्द पहले था अब आदत सी है
यहाँ खुद से मिले ज़माना हो गया,
और लोग कहते है की हमें भूल गए हो तुम
और लोग कहते है की हमें भूल गए हो तुम
धड़कने मेरी बेचैन रहती है,
उसके बगैर ये धड़कती कम है
और तड़फती ज्यादा है
उसके बगैर ये धड़कती कम है
और तड़फती ज्यादा है
Sad Status In Hindi |
ग़लती बस इतनी सी थी की,
टाइम पास को हम इश्क़ समझ बैठे
टाइम पास को हम इश्क़ समझ बैठे
दर्द दो तरह के होते है,
एक दर्द आपको दर्द देता है,
और दूसरा दर्द आपको बदल देता है
एक दर्द आपको दर्द देता है,
और दूसरा दर्द आपको बदल देता है
गलती उसकी नहीं कसूरवार मेरी गरीबी थी दोस्तों,
हम अपनी औकात भूल कर बड़े लोगों से दिल लगा बैठे थे
हम अपनी औकात भूल कर बड़े लोगों से दिल लगा बैठे थे
हमें रोता देख वो ये कह चल दिए,
कि रोता तो हर कोई है अब क्या हम हर किसी के हो जाए
कि रोता तो हर कोई है अब क्या हम हर किसी के हो जाए
Sad Status In Hindi :
इस समय इस दुनिया में लगभग हर कोई ऐसा है जिसका दिल टूटा होगा. और जिसका भी दिल टूटा है वो सभी कभी कभी बहुत ही उदास हो जाते है. और भला हो भी क्यों न जिसका दिल टूट जाता है उनका उदास होना तो बनता ही है. फिर ऐसा हो जाने के बाद बारी आती है Sad Status In Hindi सुनने की.
कभी कभी मूड ऑफ होता है,
और Reason भी पता नहीं होता
और Reason भी पता नहीं होता
Sad Status In Hindi |
मुझे मालूम है मैं उसके बिना जी नहीं सकता,
उसका भी यही हाल है मगर किसी और के लिए
उसका भी यही हाल है मगर किसी और के लिए
मुझे सिर्फ इतना बता दो,
इंतज़ार करूँ या बदल जाऊ तुम्हारी तरह
इंतज़ार करूँ या बदल जाऊ तुम्हारी तरह
बदल जाते है वो लोग वक़त की तरफ,
जिन्हें हद्द से ज्यादा वक़त दिया जाए
जिन्हें हद्द से ज्यादा वक़त दिया जाए
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे हैं,
फिर ना जाने क्यूँ बदल जाते है
फिर ना जाने क्यूँ बदल जाते है
रोज़ ख़्बाबों में जीता हूँ वो जिंदगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी
Sad Status In Hindi |
एक सफर ऐसा भी होता है दोस्तों,
जिसमे पैर नहीं दिल थक जाता है
जिसमे पैर नहीं दिल थक जाता है
हर कोई सो जाता है अपने कल के लिए,
पर ये कोई नहीं सोचता की
आज जिसका दिल दुखाया है वो सोया होगा या नहीं
पर ये कोई नहीं सोचता की
आज जिसका दिल दुखाया है वो सोया होगा या नहीं
थक गया हूँ में दर्द छुपाते छुपाते,
और लोग कहते है की तू मुस्कुराता बहुत है
और लोग कहते है की तू मुस्कुराता बहुत है
काश मुझे भी सीखा देती तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते
अपना बना कर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और मज़बूरी का बहाना बना दिया
भर गया दिल हमसे और मज़बूरी का बहाना बना दिया
Sad Status In Hindi |
सब खुस है अपनी दुनिया में,
अब किसी को भी शायद मेरी जरूरत नहीं
अब किसी को भी शायद मेरी जरूरत नहीं
इज़हार कर देना साहब वरना ,
ख़ामोशी उम्र भर का इंतज़ार बन जाती है
ख़ामोशी उम्र भर का इंतज़ार बन जाती है
मैंने देखा है तुझे गैरों से दिल लगते हुए,
मेरे यकीन की कश्तियाँ यूं तो नहीं डूबी है
मेरे यकीन की कश्तियाँ यूं तो नहीं डूबी है
लोग अक्सर मुझे कहते है बदल गए हो तुम,
मैं भी मुस्कुरा के कह देता हूँ की,
टूटे हुए फूलों का रंग अक्सर बदल जाता है
मैं भी मुस्कुरा के कह देता हूँ की,
टूटे हुए फूलों का रंग अक्सर बदल जाता है
किसी की जिंदगी में हम तब तक Important है,
जब तक उन्हें कोई और नहीं मिल जाता
जब तक उन्हें कोई और नहीं मिल जाता
Sad Status In Hindi |
जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए,
अजब है ये इश्क़ अपना हाल ही भूल गए
अजब है ये इश्क़ अपना हाल ही भूल गए
होता है अपनी आँख का आंसू भी बेवफा,
वो भी निकलता है किसी और के लिए
वो भी निकलता है किसी और के लिए
तुम्हें हो या न हो, पर हमें तुम्हारी चिंता जान से भी ज्यादा है
नजरिया बदल के देख हर तरफ नज़राने मिलेंगे,
ऐ जिंदगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे
ऐ जिंदगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे
कुछ अरमान पिघले है सीने में मेरे,
तो आँखों से पानी आना तो बाज़िब था
तो आँखों से पानी आना तो बाज़िब था
Sad Status In Hindi |
भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम इंसान को जिंदगी में बहुत कुछ सीखा देता है
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
ना जाने क्यों तन्हा हो गए है तेरे जाने के बाद
ना जाने क्यों तन्हा हो गए है तेरे जाने के बाद
तेरा और मेरा इतना ही किस्सा है,
तू मेरे दर्द का एक अहम हिस्सा है
तू मेरे दर्द का एक अहम हिस्सा है
भुला देंगे तुझे थोड़ा सब्र तो कीजिये,
तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोड़ा वक़त लगेगा
तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोड़ा वक़त लगेगा
तोडा कुछ इस अदा से रिस्ता उसने,
की सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढ़ते रहे
की सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढ़ते रहे
Also Read :
Final Words :
कभी कभी हम किसी इंसान को अपनी जिंदगी में कुछ ज्यादा ही importance दे देते है. पर वो importance के लायक नहीं होता है. और ऐसा इंसान एक न एक दिन धोखा दे के चला ही जाता है. फिर उसके कारण जिसे धोखा मिलता है वो सोचता है की दुनिया में हर कोई ऐसा होगा. जैसे जब किसी को कोई लड़का धोखा देता है तो वो जिस लड़की को धोखा मिला होता है वो सोचती है की हर एक लड़का ऐसा ही होगा. और जब कोई लड़की धोखा दे देती है तो हर एक लड़का भी ऐसा ही सोचता है. फिर ऐसा हो जाने के बाद बारी आती है Sad Status In Hindi सुनने की ताकि हमारे दिल को थोड़ी तसल्ली मिले.तो आपको ये Sad Status In Hindi कैसे लगे हमें कमेंट कर के जरूर लिखे. और यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गड़बड़ लगे तो भी हमें बता दें. ताकि हम अगली बार आपके सामने बिना किसी गलती के content ले कर आ सके. और ऐसे ही आर्टिकल हर दिन अपने पास पाते रहने के लिए kuchkhastech.info पर विजिट करना न भूले.