Sad Shayari In Hindi
नमस्कार दोस्तों, जैसे की आप सभी को तो पता ही है की आजकल हर किसी को प्यार हो ही जाता है फिर चाहे वो चाहे या ना चाहे, पर जब उस प्यार में धोखा मिलता है तो हर कोई Sad Shayari ही ढूंढता है ताकि उसे जो दुःख लगा है वो थोड़ा कम हो सके. हर किसी को जिंदगी में धोखा तो मिलता है ही है और यदि आप इस Sad Shayari In Hindi को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आपको भी जिंदगी में कभी न कभी धोखा जरूर मिला होगा।
इसमें कोई बड़ी बात नहीं है की किसी को किसी से धोखा मिलता है, जब भी धोखा मिलता है फिर चाहे लड़के को मिले या फिर लड़की को वो Internet पर Search करना शुरू कर देते है Sad Love Shyari In Hindi और आजकल तो जैसे किसी के दिल के साथ खेलना एक आम सी ही बात हो चुकी है. हर कोई किसी न किसी का दिल तोड़ता रहता है. यदि आपका भी दिल किसी ने तोडा है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये.
Sad Shayari In Hindi
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
हम तो हँसते है दूसरों को हँसाने के लिए,
बरना दिल पे दर्द तो इतने है की रोया भी नहीं जाता
बरना दिल पे दर्द तो इतने है की रोया भी नहीं जाता
चले जा ए जाने वाले आज तुझे तेरे हाल पर छोड़ दिया हमने,
अगर मुझ से ज्यादा तुझे कोई चाहे तो उसे मेरा सलाम कहना
अगर मुझ से ज्यादा तुझे कोई चाहे तो उसे मेरा सलाम कहना
जब दिल भर जाता है तो लोग हाल पूछना भी भूल जाते है
कुछ लोग, कुछ बातें , कुछ यादें,
कुछ लम्हे, कभी नहीं भूलते
कुछ लम्हे, कभी नहीं भूलते
रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी,
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में चुप करवाने वाला हो
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में चुप करवाने वाला हो
कभी-कभी बहुत सताता है मुझे ये सवाल,
हम मिले ही क्यों थे जब मिलना ही नहीं था
हम मिले ही क्यों थे जब मिलना ही नहीं था
कदर हमेशा उसकी करनी चाहिए,
जिसे फर्क पड़े तुम्हारे होने न होने से
जिसे फर्क पड़े तुम्हारे होने न होने से
कितनी झूठी है मोहोब्बत की कस्मे,
देखो न तुम भी जिंदा हो और मैं भी जिंदा हूँ
देखो न तुम भी जिंदा हो और मैं भी जिंदा हूँ
जरूरी तो नहीं के जो मुस्कुरा रहा हो वो खुस भी हो
ये भी पढ़े : Sad Love Shayari
कभी मुझ को साथ लेकर,
कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक,
मेरी जिन्दगी बदल कर
कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक,
मेरी जिन्दगी बदल कर
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
Sad Love Shayari In Hindi
दोस्तों दुनिया में दिल से बड़ी ताकत कोई नहीं होती है किसी का भी दिल किसी से कुछ भी करा सकता है, तो जब जब दिल टुटा हो तो Sad Shyari In Hindi से ज्यादा बड़ा मलहम मुझे नहीं लगता है की कुछ हो सकता है. और यदि दिल कुछ ज्यादा ही टूट गया हो तो Sad Shayari In Hindi ही हमारा टुटा हुआ दिल आराम से संभाल सकती है इसके अलाबा और कोई नहीं। और हर किसी के टूटे दिल की दवा ही सेड शायरी होती है.![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
यूं तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
मगर झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहोब्बत ही सिखाती है
मगर झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहोब्बत ही सिखाती है
सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए,
पर कोई ये नहीं सोचता के,
आज जिसको दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं
पर कोई ये नहीं सोचता के,
आज जिसको दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं
तसल्ली भी मिली उनसे कहा। ...."मत रो"
यहाँ सब दिल्लगी करते है मोहोब्बत कौन करता है
यहाँ सब दिल्लगी करते है मोहोब्बत कौन करता है
अक्सर हम उन लोगों से बात करना पसंद करते है,
जिन लोगों का हमारे अंदर कोई Interest नहीं होता
जिन लोगों का हमारे अंदर कोई Interest नहीं होता
जब लोग छोड़ कर चले जाते है,
तो वो तभी लौट कर आते है ,
जब उन्हें कोई मतलब होता है
तो वो तभी लौट कर आते है ,
जब उन्हें कोई मतलब होता है
कुछ लोग सोचते है की वो हमें Ignore कर रहे है,
पर वो नहीं जानते की वो हमें खो रहे होते है
पर वो नहीं जानते की वो हमें खो रहे होते है
नाराज़ तो उनसे हुआ जाता है,
जिन्हें आपकी नाराज़गी की फ़िक्र हो
जिन्हें आपकी नाराज़गी की फ़िक्र हो
ख़ामोशी भी किसी को ये कहने का तरीका है,
के जो तुमने किया वो अच्छा नहीं किया
के जो तुमने किया वो अच्छा नहीं किया
बहोत तकलीफ होती है,
जब कोई समझने वाला भी,
आपकी तकलीफ ना समझे
जब कोई समझने वाला भी,
आपकी तकलीफ ना समझे
उसको सबका जाना तो नज़र आया,
पर नजाने क्यों मेरा होना उसे नज़र नहीं आया
पर नजाने क्यों मेरा होना उसे नज़र नहीं आया
अगर दिल टूट जाए तो क्या किया जाए ये सबाल तो हर किसी के दिमाग में जरूर आता है , पर जब दिल टूटता है तो सबसे पहले याद आती है Sad Shayari In Hindi की और हर किसी का दिल करता है की बस ऐसी ही श्यारी पढ़ते रहे और अपने दिल को तसली देते रहे ताकि दिल उसे बार बार याद न करे, और जब हम इस तरह की शायरी को पढ़ते हैं तो हैं तो हमें काफी सकूं पहुंचता है.
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
वो रोइ तो होगी, खली Message देखकर,
जिंदगी कैसी बीत रही है, जब ये पूछा था उसने
जिंदगी कैसी बीत रही है, जब ये पूछा था उसने
तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम,
बस यही एक बादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगे हम
बस यही एक बादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगे हम
लगता है भूल चूका हूँ मुस्कुराने का हुनर मैं,
कोशिस जब भी करता हूँ आंसू निकल आते है मेरे
कोशिस जब भी करता हूँ आंसू निकल आते है मेरे
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता
ये जरूरी नहीं की जो रिश्ते हमारे लिए ख़ास है,
उनके लिए भी ख़ास हो जिनसे रिश्ते जुड़ें है
उनके लिए भी ख़ास हो जिनसे रिश्ते जुड़ें है
इतना ढीढ कर लिया है मैंने खुद को,
की ना किसी के आने का फ़र्क़ पड़ता है और न किसी के जाने का
की ना किसी के आने का फ़र्क़ पड़ता है और न किसी के जाने का
जितना हम में सबर होगा,
उतना ही हमारी दुआओ में असर होगा
उतना ही हमारी दुआओ में असर होगा
मुझे तुझ से कोई शिकायत नहीं क्योकि,
गलती मेरी है जो तुझ पे इतना भरोसा किया
गलती मेरी है जो तुझ पे इतना भरोसा किया
मोहोब्बत के बाद मोहोब्बत करना तो मुमकिन है,
लेकिन किसी को टूट कर चाहना, जिंदगी में एक बार ही होता है
लेकिन किसी को टूट कर चाहना, जिंदगी में एक बार ही होता है
किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती क्योकि,
जो दिल में होता है वो किस्मत में कभी नहीं होता
जो दिल में होता है वो किस्मत में कभी नहीं होता
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
Best collection of Sad Shayari In Hindi
वो जो मेरे दिल के करीब था, वो किसी और का नसीब था
जिंदगी में प्यार का मतलब तो केवल वही समझ सकता है,
जिंदगी में जिसका प्यार अधूरा रह गया हो
जिंदगी में जिसका प्यार अधूरा रह गया हो
तकलीफ ये नहीं की जिंदगी ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तो तुम पर था किस्मत पर नहीं
मेरा यकीन तो तुम पर था किस्मत पर नहीं
इतना भी न रूठो यार के ये मेरा दिल भी टूट जाए,
हम इतने बेदर्द नहीं की तुम्हे गम देखकर हम खुसी हो जाए
हम इतने बेदर्द नहीं की तुम्हे गम देखकर हम खुसी हो जाए
उसकी याद आज भी मेरे दिल में है,
भूल गए वो पर प्यार आज भी है,
हम खुस रहने का दावा तो करते है पर,
उनकी याद में बहते आंसू आज भी है
भूल गए वो पर प्यार आज भी है,
हम खुस रहने का दावा तो करते है पर,
उनकी याद में बहते आंसू आज भी है
तवाह हूँ तेरे प्यार में, तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर भी गौर कर, मेरी तो जिंदगी का सवाल है
कुछ मेरे मसले पर भी गौर कर, मेरी तो जिंदगी का सवाल है
कभी-कभी शिकायत करने से अच्छा खामोश रहना है,
क्योकि जब फरक ही नहीं पड़ता तो शिकायत करने से क्या फायदा
क्योकि जब फरक ही नहीं पड़ता तो शिकायत करने से क्या फायदा
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुसी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीं लगता था
बस तेरी खुसी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीं लगता था
तेरे बाद हमने ये दिल का दरवाजा खोला ही नहीं,
बरना बहुत से लोग आये थे इस घर को सजाने के लिए
बरना बहुत से लोग आये थे इस घर को सजाने के लिए
जिंदगी है गुज़र जाएगी,
पर तेरी कमी तो कमी ही रह जाएगी
पर तेरी कमी तो कमी ही रह जाएगी
दोस्तों जो भी प्यार करते है उनमे से 95% लोगों का प्यार अंजाम तक नहीं पहुंच पाता है, और जिनका प्यार रस्ते में ही साथ छोड़ जाता है वो बाद क्या करते है आप जानते ही है, वो फिर सुनते है Sad Shayari Images In Hindi और आप तो जानते ही है की सेड शायरी हमारे दिल को कितना ज्यादा शकुन देती है.
Sad Shayari In Hindi
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
तूने कहा था आँख भर कर देख लिया करो मुझे,
पर अब आँख भर आती है पर तू नज़र नहीं आती
पर अब आँख भर आती है पर तू नज़र नहीं आती
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने से नहीं भरोसा टूटने से होता है,
क्योकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है
क्योकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है
उसकी मोहोब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
अपना भी नहीं बनाया और किसी का होने भी नहीं दिया
अपना भी नहीं बनाया और किसी का होने भी नहीं दिया
यूं न कहो के ये किस्मत की बात है,
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है
कल रात जब खोल के देखी यादों की किताब,
रो पड़े ये देखकर के क्या-क्या खोया है हमने ए जिंदगी
रो पड़े ये देखकर के क्या-क्या खोया है हमने ए जिंदगी
काश कोई इस तरह से बाक़िफ़ हो मेरी जिंदगी से,
के में रोउ और वो मेरे आंसू पढ़ ले
के में रोउ और वो मेरे आंसू पढ़ ले
दुनिया बहुत मतलबी है साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता ,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता ,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा
बहुत खुसनसीब होते है वो लोग,
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है और इज़्जत भी
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है और इज़्जत भी
फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर है मगर फिजूल नहीं
हम तन्हा जरूर है मगर फिजूल नहीं
क्या बात है बड़े चुपचाप बैठे हो,
कोई बात दिल पर लगी है,
या दिल कहीं लगा बैठे हो
कोई बात दिल पर लगी है,
या दिल कहीं लगा बैठे हो
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
इंसान जिंदगी में सिर्फ एक बार मोहोब्बत करता है,
बाकी मोहोब्बते तो वो पहली बाली मोहोब्बत को भुलाने के लिए करता है
बाकी मोहोब्बते तो वो पहली बाली मोहोब्बत को भुलाने के लिए करता है
दिल तो बहुत करता है की तुमसे बात करूँ,
लेकिन दिल की ये जिद्द है की शुरुआत तुम करो
लेकिन दिल की ये जिद्द है की शुरुआत तुम करो
आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी,
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी
बहुत रोइ हूँ आज में ये सोचकर दोस्तों,
जिसे जान से ज्यादा चाहो वो,
क्यो किसी और का हो जाता है
जिसे जान से ज्यादा चाहो वो,
क्यो किसी और का हो जाता है
हमभी खुदको इतना बदल लेंगे,
के लोग तरस जायेंगे ,
हमें पहले जैसा देखने के लिए
के लोग तरस जायेंगे ,
हमें पहले जैसा देखने के लिए
जरूरत से ज्यादा चाहना किसी को,
जरूरत से ज्यादा ज़लील कर देता है
जरूरत से ज्यादा ज़लील कर देता है
मरने वाले तो बिना बताये ही मर जाते है,
हर रोज़ तो वो मरते है,
जो हद्द से ज्यादा किसी से प्यार करते है
हर रोज़ तो वो मरते है,
जो हद्द से ज्यादा किसी से प्यार करते है
किसी से प्यार करो तो हमेशा उसके दिल के करीब रहो,
बरना वक़्त उसे आपके बिना जीना सिखा देगा
बरना वक़्त उसे आपके बिना जीना सिखा देगा
बचपन से लेकर आजतक बस अच्छे काम ही किये है,
बस जवानी में गलती से इश्क़ हो गया
बस जवानी में गलती से इश्क़ हो गया
तुम ने समझा ही नहीं,और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा
अगर कभी किसी का दिल जाता है तो उस समय जो दर्द होता है उसे तो केवल वही समझ सकता है जिसका दिल टूटा होता है, और फिर दिल टूटने के बाद कैसा लगता है ये भी केवल ऐसा ही इंसान आपको बता सकता है जिसका कभी जिंदगी में दिल टूटा हो. ऐसे में हम इस तरह तस्वीरों और श्यारी को ख़ासा पसंद करते हैं और ऐसा हो भी क्यों ना ऐसा करने पर हमारे दिल को काफी सकूं पहुंचता है.हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
जानते हो मोहोब्बत किसे कहते है,
किसी को दिल से चाहना,
उसे हार जाना,
और फिर खामोस रहना
किसी को दिल से चाहना,
उसे हार जाना,
और फिर खामोस रहना
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो
टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी जरूर है मगर जान निकल जाती है
बात छोटी जरूर है मगर जान निकल जाती है
मुझे सिर्फ इतना बता दो,
इंतज़ार करू या फिर बदल जाऊ तुम्हारी तरह
इंतज़ार करू या फिर बदल जाऊ तुम्हारी तरह
अब मोहोब्बत नहीं रही इस ज़माने में,
क्योकि अब लोग मोहोब्बत नहीं मजाक किया करते है
क्योकि अब लोग मोहोब्बत नहीं मजाक किया करते है
धोखा देने के लिए शुक्रिया,
अगर तुम न मिलते तो दुनिया समझ में नहीं आती
अगर तुम न मिलते तो दुनिया समझ में नहीं आती
मत किया कर ए दिल मोहोब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते, वो मोहोब्बत क्या करेंगे
जो लोग बात नहीं करते, वो मोहोब्बत क्या करेंगे
वो मुझसे दूर रह कर खुस है,
और में उसे खुस देखने के लिए दूर हूँ
और में उसे खुस देखने के लिए दूर हूँ
मैंने माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी जिंदगी में,
चाहने वालों ने तो आग ही लगा दी
चाहने वालों ने तो आग ही लगा दी
वो मेरे पास उस वक़्त होते है,
जब उनके पास कोई नहीं होता
जब उनके पास कोई नहीं होता
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
कोई अगर ठुकरा दे तो हंस के सेह लेना,
क्योकि मोहोब्बत जबरदस्ती नहीं होती
क्योकि मोहोब्बत जबरदस्ती नहीं होती
पुरानी तसवीरें देखकर अक्सर,
लवों में मुस्कान और आँखों में आँशु आ जाते है,
ये सोचकर की कितना कुछ बाल गया है
लवों में मुस्कान और आँखों में आँशु आ जाते है,
ये सोचकर की कितना कुछ बाल गया है
अक्सर बदल जाते है वो लोग,
जिन्हें हद से ज्यादा समय दिया जाता है
जिन्हें हद से ज्यादा समय दिया जाता है
मौत तो नाम से बदनाम है दोस्त,
बरना तकलीफ तो जिंदगी भी बहुत देती है
बरना तकलीफ तो जिंदगी भी बहुत देती है
लोग कहते है की किसी एक के चले जाने से हमारी जिंदगी नहीं रुक जाती ,
लेकिन ये कोई नहीं जानता के, लाखों के आ जाने से भी उसकी कमी पूरी नहीं होती
लेकिन ये कोई नहीं जानता के, लाखों के आ जाने से भी उसकी कमी पूरी नहीं होती
जो बदल जाए वो यार कैसा,
और जो छोड़ जाए वो प्यार कैसा
और जो छोड़ जाए वो प्यार कैसा
कदर करने वालों को हमेशा ही,
बे-क़दर लोग ही मिलते है
बे-क़दर लोग ही मिलते है
तन्हाईयाँ बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज चीन लिया करते है
कुछ दर्द आवाज चीन लिया करते है
मैंने कब कहा की तू मुझे गुलाब दे,
या फिर अपनी मोहोब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास है मन मेरा,
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज दे
या फिर अपनी मोहोब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास है मन मेरा,
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज दे
किसी को गलत समझने से पहले,
एकबार उसके हालात समझने की कोशिस करो
एकबार उसके हालात समझने की कोशिस करो
Sad Shayari Image In Hindi
प्यार में तो धोखा हर किसी को ही मिलता है, और जब किसी को प्यार में धोखा मिलता है तो फिर दिल टूटने के बाद वो कितना ज्यादा बदल जाता है ये बात तो में आपको बता नहीं सकता हु ये तो आप इस Sad Shayari In Hindi को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे।![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
ना तो अनपढ़ रहे न काबिल बने,
हम खामखां ये इश्क़ तेरे School में दाखिल हुए
हम खामखां ये इश्क़ तेरे School में दाखिल हुए
कितना मुश्किल था उस सख्स से अलबिदा कहना,
जिससे मिलने की दुआएं मांगी थी रात दिन
जिससे मिलने की दुआएं मांगी थी रात दिन
मेरे दिल का दर्द किसने देखा, मुझे बस खुदा ने तड़फते देखा
हम तन्हाई में बैठकर रोते है, लोगों ने हमें महफिलों में हँसते देखा है
हम तन्हाई में बैठकर रोते है, लोगों ने हमें महफिलों में हँसते देखा है
आज परछाई से पूछ ही लिया, क्यों चलती हो मेरे साथ,
उसने भी हांस के कहा, दूसरा कौन है तेरे साथ
उसने भी हांस के कहा, दूसरा कौन है तेरे साथ
मोहोब्बत निभाने वाले, सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलते है
ना कर जिद्द अपनी हद में रह ए दिल,
वो बड़े लोग है अपनी मर्ज़ी से याद करते है
वो बड़े लोग है अपनी मर्ज़ी से याद करते है
उसे फुर्सत ही कहाँ जो वो वक़्त निकाले,
आजकल ऐसे होते है चाहने वाले
आजकल ऐसे होते है चाहने वाले
अगर दुनिया में ये जात-पात ना होती,
तो पता नहीं कितने दिल टूटने से बच जाते
तो पता नहीं कितने दिल टूटने से बच जाते
जिंदगी में अपना हर दर्द छुपा लेना,
खुसी न सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहोब्बत असां है,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना
खुसी न सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहोब्बत असां है,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो हमें पता चला,
हर वह सख्स अकेला है जिसने मोहोब्बत की है
हर वह सख्स अकेला है जिसने मोहोब्बत की है
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
कभी-कभी जब हम किसी के बारे में सोच रहे होते है,
तो आंसू अपने आप ही आ जाते है
तो आंसू अपने आप ही आ जाते है
बंदे को इतना तो मज़बूत जरूर होना चाहिए,
की कोई इग्नोर करे तो रति भर भी परवाह ना हो
की कोई इग्नोर करे तो रति भर भी परवाह ना हो
सिमट गया प्यार मेरा चंद लफ़्ज़ों में,
जब उसने कहा मोहोब्बत तो है, पर तुझसे नहीं
जब उसने कहा मोहोब्बत तो है, पर तुझसे नहीं
कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके लिए आप अपना सब कुछ कुरवान भी करदो,
वो फिर भी अंत में यही कहेंगे,"क्या मैंने कहा था करने को"
वो फिर भी अंत में यही कहेंगे,"क्या मैंने कहा था करने को"
न मेरा दिल बुरा था,
न उसमे कोई बुराई थी,
सब मुकदर का खेल है,
किस्मत में ही जुदाई थी
न उसमे कोई बुराई थी,
सब मुकदर का खेल है,
किस्मत में ही जुदाई थी
कितना जानता होगा वो सख्स मेरे बारे में,
जो मुझे हँसता देख कर बोला,"उदास क्यों हो"
जो मुझे हँसता देख कर बोला,"उदास क्यों हो"
तुम मुझसे दूर हो इसका शिकवा नहीं मुझको,
किसी और के करीब हो तुम बर्दास्त तो बस ये नहीं होता
किसी और के करीब हो तुम बर्दास्त तो बस ये नहीं होता
कुछ चीज़ें ऐसे टूटती है की,
दुबारा उन्हें जोड़ना मुमकिन नहीं होता
दुबारा उन्हें जोड़ना मुमकिन नहीं होता
आज नहीं पूछते हो हाल तो क्या हुआ,
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था
चलो बताऊँ एक निशानी तुम्हे उदास लोगों की,
कभी गौर करना ये हँसते बहुत है
कभी गौर करना ये हँसते बहुत है
जब दिल दिल टूटता है तो हर तरफ एक ही चीज़ सुनाई और दिखाई देती है और वो होता है जिससे हम प्यार करते होते है, अब ऐसा क्यों होता है ये तो मुझे खुद खुद को भी नहीं है. दोस्तों पर प्यार में धोखा खाने वाला व्यक्ति दुःख भरी शायरी सुन्ना जरूर ही शुरू कर देता है और ये बात आप अच्छे से जानते होंगे। क्योकि अगर आप ये शायरी पढ़ रहे है तो इसका मतलब है आपको भी जरूर धोखा तो मिला ही होगा।
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
बहुत शोक था हमें भी दिल लगाने का,
शोक-शोक में जिंदगी बर्बाद कर बैठे
शोक-शोक में जिंदगी बर्बाद कर बैठे
मेरी आँखों के आँशु कह रहे है मुझसे,
अब दर्द इतना है की सहा नहीं जाता,
न रोक पलकों से खुल कर उछलने दे
अब यूं इन आँखों में रहा नहीं जाता
अब दर्द इतना है की सहा नहीं जाता,
न रोक पलकों से खुल कर उछलने दे
अब यूं इन आँखों में रहा नहीं जाता
आजकल की मोहोब्बत का यही असूल है,
तुम जिसको याद करके रो रहे हो,
वो किसी और को खुस करने में मसरूफ है
तुम जिसको याद करके रो रहे हो,
वो किसी और को खुस करने में मसरूफ है
आदत बदल सी गयी है वक़्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाटने की
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाटने की
कभी-कभी ऐसा भी होता है की सकूं के लिए,
दवा की नहीं किसी की दुआ की जरूरत होती है
दवा की नहीं किसी की दुआ की जरूरत होती है
कितने अजीब है इस ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़कर जज्बातों से खेलते है
खिलौना छोड़कर जज्बातों से खेलते है
उसे मिल गए उसकी बराबरी के लोग,
मेरी गरीबी मेरी मोहोब्बत की कातिल निकली
मेरी गरीबी मेरी मोहोब्बत की कातिल निकली
एक दिन मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया,
ख्बाब वो देखा करो जो पुरे हों,
रोज़-रोज़ हमसे भी रोया नहीं जाता
ख्बाब वो देखा करो जो पुरे हों,
रोज़-रोज़ हमसे भी रोया नहीं जाता
बार-बार माफ़ तो किया जा सकता है,
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है
ये तो न कह की किस्मत की बात है,
मेरी बर्बादी में तेरा भी तो हाथ है
मेरी बर्बादी में तेरा भी तो हाथ है
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ जिंदगी की,
सब कुछ काबिल-ए -मरम्त है एतबार के सिबा
सब कुछ काबिल-ए -मरम्त है एतबार के सिबा
आओ फिरसे दोहराये अपनी कहानी,
मैं तुम्हे बेपन्हा चाहूंगा और तुम मुझे बेवजह छोड़ जाना
मैं तुम्हे बेपन्हा चाहूंगा और तुम मुझे बेवजह छोड़ जाना
यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे,
पता ही नहीं था की कीमत चेहरों की होती है दिल की नहीं
पता ही नहीं था की कीमत चेहरों की होती है दिल की नहीं
ना वो सपना देखो जो टूट जाए,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,
मत आने दो करीब किसी को इतना,
की उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए
ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,
मत आने दो करीब किसी को इतना,
की उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए
वो रो-रो कर कहती रही की मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोइ क्यों???
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोइ क्यों???
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है
बहोत अंदर तक तबाही मचा देता है वो अश्क़,
जो आँख से बेह नहीं पाता
जो आँख से बेह नहीं पाता
कुछ इस कदर बर्बाद हुए हम उनकी मोहोब्बत में,
की लुटा भी कुछ नहीं, और बचा भी कुछ नहीं
की लुटा भी कुछ नहीं, और बचा भी कुछ नहीं
तुम भी करके देखलो मोहोब्बत किसी से,
जान जाओगे की आखिर हम मुस्कुराना क्यों भूल गए
जान जाओगे की आखिर हम मुस्कुराना क्यों भूल गए
मेरे दुःख तो मेरे रब को पता है,
तुमने तो बस मेरी हंसी देखी है
तुमने तो बस मेरी हंसी देखी है
Very Sad Shayari
प्यार में धोखा खाने के बाद जो शायरी हम सुनते है आप जानते ही है की किसी होती है, जब हम किसी से प्यार करते है और वो हमें छोड़ कर चला जाता है तो कैसा लगता है आपको बताने की जरूरत नहीं है. तो दोस्तों Sad Shayari In Hindi के बारे में आपको और क्या बताऊ आप जानते ही है.![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
डर मुझे ढूंढ लेता है हर बहाने से,
वो हो गया है बाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से
वो हो गया है बाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से
न साथ किसी का न सहारा है कोई,
न हम किसी के न हमारा है कोई
न हम किसी के न हमारा है कोई
आज सोचा की कुछ तेरे सिवा सोचूँ,
अभी तक इसी सोच में हूँ की क्या सोचूँ
अभी तक इसी सोच में हूँ की क्या सोचूँ
जरा सी ग़लतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में
क्योकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में
कभी-कभी हम किसी के लिए उतने भी जरूरी नहीं होते, जितना हम सोच लेते है
यूं ही खाली रहेंगे जिंदगी के ये पन्ने,
जो तुम नहीं तो कुछ भी नहीं
जो तुम नहीं तो कुछ भी नहीं
ख़त्म हो गए उन लोगों से रिश्ते भी,
जिनसे मिल कर लगता था जिंदगी भर साथ देंगे
जिनसे मिल कर लगता था जिंदगी भर साथ देंगे
जब किसी का भरोसा टूटता है, तो सबसे पहले जुबान खामोश हो जाती है
न चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी-कभी,
कुछ मजबूरियां मोहोब्बत से भी गहरी होती है
कुछ मजबूरियां मोहोब्बत से भी गहरी होती है
बेचैनियां बाज़ारों में नहीं मिला करती मेरे दोस्त,
इन्हें बाटने वाला कोई बहुत नज़दीक का होता है
इन्हें बाटने वाला कोई बहुत नज़दीक का होता है
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
जान से मार दे मुझे,
पर मुझे छोड़ जाने का जुलम मत कर
पर मुझे छोड़ जाने का जुलम मत कर
यूं ही खाली रहेंगे जिंदगी के ये पन्ने,
जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं
जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं
कभी-कभी सबके सामने हंसना ,
तन्हा रोने से ज्यादा तकलीफ देता है
तन्हा रोने से ज्यादा तकलीफ देता है
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी जिंदगी,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने लिए,
बरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी
प्यार की मोहताज़ है मेरी जिंदगी,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने लिए,
बरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन,
किसी को पाकर खो देने के बाद कुछ बाकी भी नहीं रहता
किसी को पाकर खो देने के बाद कुछ बाकी भी नहीं रहता
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है
अजीब खेल है ये मोहोब्बत का,
किसी को हम नहीं मिले,
तो कोई हमें नहीं मिला
किसी को हम नहीं मिले,
तो कोई हमें नहीं मिला
सकूं की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया, और दिल भी ले गया
खरीददार दर्द भी दे गया, और दिल भी ले गया
ठीक है बदल जाओ तुम,
लेकिन ये याद रखना की हम बदल गए तो,
तुम करवटें बदलते रह जाओगे
लेकिन ये याद रखना की हम बदल गए तो,
तुम करवटें बदलते रह जाओगे
बहुत मुश्किल से करता हूँ तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है पर गुज़ारा हो ही जाता है
मुनाफा कम है पर गुज़ारा हो ही जाता है
आज मेरा भी दिल कर रहा था की में भी कुछ ऐसा लिखू जो मेरे और आपके हर किसी के दिल को बस छू सा जाए इसलिए ऐसा कुछ लिखने के बारे में सोचा। तभी तो मैंने आज Sad Shayari In Hindi लिख दिया और मुझे पता है आपको भी ये काफी पसंद भी आने वाला है क्योकि हर किसी को सैड शायरी काफी पसंद आती है.
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
खुस रहना तो हमने भी सीख लिया था उनके बगैर,
मुद्द्त बाद उन्होंने हाल पूछ के बेहाल कर दिया
मुद्द्त बाद उन्होंने हाल पूछ के बेहाल कर दिया
यूं मोहोब्बत का दिखावा न किया कर हमसे,
मुझे मालूम है तेरी वफ़ा की डिग्री फर्जी है
मुझे मालूम है तेरी वफ़ा की डिग्री फर्जी है
मोहोब्बत अगर एक तरफा होती तो जुदाई भी सेह लेते,
दर्द तो इस बात का है की मोहोब्बत तो उसे भी थी
दर्द तो इस बात का है की मोहोब्बत तो उसे भी थी
बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
और न ही किसी को पाने की चाह
ना ही किसी को खोने का डर है,
और न ही किसी को पाने की चाह
जिंदगी तुझसे एक ही सबक सीखा है,
वफ़ा सबसे करो, मगर वफ़ा की उम्मीद किसी से मत करो
वफ़ा सबसे करो, मगर वफ़ा की उम्मीद किसी से मत करो
शायद उमीदें ही होती है गम की वजह,
बरना ख्वाहिसे रखना कोई गुन्हा तो नहीं
बरना ख्वाहिसे रखना कोई गुन्हा तो नहीं
झूठी मोहोब्बत, वफ़ा के वादे, साथ निभाने की कस्मे,
इतना सब किया तूने, सिर्फ मेरे साथ Timepass करने के लिए
इतना सब किया तूने, सिर्फ मेरे साथ Timepass करने के लिए
मोहोब्बत अगर किसी से करनी हो तो हद्द में रह कर करना,
बरना अगर किसी को बेपन्हा चाहोगे तो बिखर जाओगे
बरना अगर किसी को बेपन्हा चाहोगे तो बिखर जाओगे
जिंदगी में जिसपर सबसे ज्यादा भरोसा हो,
जब वही इंसान धोखा देता है,
तो मन करता है मर ही जाओ
जब वही इंसान धोखा देता है,
तो मन करता है मर ही जाओ
अपना बना कर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
कहते है LIfe में एक बार लव जरूर होता है,
पर जिससे Love होता है वो अपना कभी नहीं होता
पर जिससे Love होता है वो अपना कभी नहीं होता
हम उसकी गलती थे साहब,
उसने गलती सुधार ली और मेरी जिंदगी उजाड़ दी
उसने गलती सुधार ली और मेरी जिंदगी उजाड़ दी
अजीब किस्सा है जिंदगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे है,
और अपनों को खबर तक नहीं
अजनबी हाल पूछ रहे है,
और अपनों को खबर तक नहीं
कहते है मेहनत के बिना किसी को कुछ नहीं मिलता,
पता नहीं इतने गम पाने के लिए मैंने कौन सी मेहनत की थी
पता नहीं इतने गम पाने के लिए मैंने कौन सी मेहनत की थी
इतनी ठोकरे देने का शुक्रिया ए जिंदगी,
चलने का न सही, सँभलने का हुनर तो आ ही गया
चलने का न सही, सँभलने का हुनर तो आ ही गया
बुरा लगता है हर बार Message करके किसी को अपनी याद दिलाना,
जिसमे वफ़ा होती है वह खुद ही Message कर लेता है
जिसमे वफ़ा होती है वह खुद ही Message कर लेता है
उस दर्द से भी दोस्ती कर ली है मैंने,
जो किसी अपने ने दिया था
जो किसी अपने ने दिया था
किसी ने मुझ से पूछा की पूरी जिंदगी क्या किया,
मैंने भी हंस कर कह दिया कि किसी को धोखा नहीं दिया
मैंने भी हंस कर कह दिया कि किसी को धोखा नहीं दिया
हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में तर्क है,
सब कहते है की हम हँसते बहुत है,
पर हंसने वाले के दिल में भी तो दर्द होता है
हर अर्थ में तर्क है,
सब कहते है की हम हँसते बहुत है,
पर हंसने वाले के दिल में भी तो दर्द होता है
जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान का आदि मत बनाना,
क्योकि इंसान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है
क्योकि इंसान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है
दोस्तों यदि दिल आपका भी किसी ने कभी तोडा होगा तो आप भी समझ जायेगे की आखिर इन तस्वीरों में लिखा क्या हुआ है. और यदि आपको इन तस्वीरो में क्या लिखा है समझ नहीं आ रहा है तो इसका मतलब आपको जो छोड़ कर गया है वो आपके लिए इतना ज्यादा important था ही नहीं।
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
![]() |
Sad Shayari In Hindi |
लोग पूछते है की क्या करती हूँ,
उन्हें क्या बताऊ मोहोब्बत की थी,
और अब हर रोज़ मरती हूँ
उन्हें क्या बताऊ मोहोब्बत की थी,
और अब हर रोज़ मरती हूँ
वक़्त को भी हुआ है जरूर किसी से इश्क़,
की वो बेचैन है इतना की ठहरता ही नहीं
की वो बेचैन है इतना की ठहरता ही नहीं
दर्द कम नहीं हुआ है मेरा,
बस सहने की आदत हो गयी है
बस सहने की आदत हो गयी है
मैंने कभी किसी को खुद से दूर नहीं किया,
बस जिसका-जिसका दिल भरता गया ,
वो खुद-म-खुद दूर जाता गया
बस जिसका-जिसका दिल भरता गया ,
वो खुद-म-खुद दूर जाता गया
चाह कर के भी उनका हाल नहीं पूछ सकते,
डर है कही कह न दे की ये हक्क तुम्हे किसने दिया
डर है कही कह न दे की ये हक्क तुम्हे किसने दिया
जिस चाँद के हज़ारों चाहने वाले होते है,
उसे एक सितारे की कमी कभी मेहसूस ही नहीं होती
उसे एक सितारे की कमी कभी मेहसूस ही नहीं होती
आस्मां भरा रंगों से पर जिंदगी मेरी बेरंग,
न कोई मेरा अपना मेरे साथ है और न मेरी खुसी मेरे संग
न कोई मेरा अपना मेरे साथ है और न मेरी खुसी मेरे संग
इस जहाँ में कहाँ किसी का दर्द अपनाते है लोग,
रुख हवा का देखकर अक्सर बदल जाते है लोग
रुख हवा का देखकर अक्सर बदल जाते है लोग
टूट जाता है गरीब का वो रिस्ता जो ख़ास होता है,
पर हज़ारों यार बनते है जब पैसा पास होता है
पर हज़ारों यार बनते है जब पैसा पास होता है
वक़त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है
ना चाँद अपना था न ही तू अपना था,
काश ये दिल भी ये मान ले की सब सपना था
काश ये दिल भी ये मान ले की सब सपना था
काश तु लोट कर आये और गले लगा कर कहे,
खुस तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना
खुस तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना
क्या लिखूं अब जिंदगी के बारे में,
जब वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी थे हमारी
जब वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी थे हमारी
कितना फर्क है न हम दोनों की चाहत में,
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नहीं,
और तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नहीं
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नहीं,
और तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नहीं
वक़्त रहते तन्हाई की आदत डाल लो,
क्योकि जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
क्योकि जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
ये दुनिया है, यहाँ लोग दिल से नहीं, जरूरत से प्यार करते है
एक दर्द ही तो है, जो तुम्हारे जाने के बाद भी मेरा साथ दे रहा है
जब दर्द सहने की आदत पड़ जाए,
तो आंसू निकलने अपने आप बंद हो जाते है
तो आंसू निकलने अपने आप बंद हो जाते है
पहले तो शोक था तेरा, मेरा हाल पूछने का,
तो बताओ अब क्या हुआ,
हम वो नहीं रहे या दिन वो नहीं रहे
तो बताओ अब क्या हुआ,
हम वो नहीं रहे या दिन वो नहीं रहे
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
बरना मतलब के रिश्ते रखने वालों को तो कोई भी नहीं रुला सकता
बरना मतलब के रिश्ते रखने वालों को तो कोई भी नहीं रुला सकता
ये भी पढ़े:
Final Words :
तो दोस्तों प्यार में धोखा तो हर कोई खा ही जाता है फिर चाहे वो कितना भी बड़ा शिकारी क्यों ना हो, और दोस्तों आपको तो पता है प्यार में धोखा खाया हुआ इंसान कैसा होता है और क्या करता है, ख़ास कर के जब नया नया धोखा किसी को मिलता है तो वो सबसे पहले तो Sad Shayari In Hindi ही Internet पर सर्च कर के देखता है ताकि उसके दिल का दर्द कम हो जाए.और दोस्तों आपको ये मेरी बात सुन कर हैरानी भी होगी की जो में कह रहा हु वो बिलकुल सच है टूटे हुए दिल से जब हम शायरी सुनते है तो दिल को सच में बड़ा ही ज्यादा शकुन मिलता है. ये शकुन हर किसी को नहीं बल्कि प्यार में धोखा खाये हुए इंसान को ही मिलता है. यदि आपको भी किसी ने प्यार में धोखा दिया है तो सोच लेना की अच्छा हुआ की वो आपको आज ही छोड़ गया, जो इंसान आपको आज छोड़ सकता है वो आपको कल को भी छोड़ सकता है.
में तो अपने दिल को बस यही कह कर तसली देता हु जो की आपको ऊपर लिखा है लेकिन फिर भी उस इंसान को भूल पाना काफी मुश्किल काम होता है जिसे हम चाहते है. और में ये बात जितने अच्छे से जानता हु आप भी इस बात को उतने ही अच्छे से जानते होंगे। इसलिए तो में Sad Shayari In Hindi लिखने पर मजबूर हो गया हूँ।
कुछ ऐसा ही हाल है आपका..
ReplyDelete#sinngh #yqbaba #love #brokenheart
Cute Divya Kushwaha
Read my thoughts on @YourQuoteApp #yourquote #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub
Very nice shayari
ReplyDeletealso read sad love shayari
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
DeleteClick Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Click Here -- NEW LOVE SHAYARI WHATSAPP STATUS
Aapki shayari sbse badiya h me bhot deer se shayari khoj rha tha par aapke jaise sad shayari nhi mili thi
ReplyDeletecomment from :-https://shyaripoetry.com/sad-shayari-in-hindi/
Really nice post on sad shayari, Whenever I read such content I get emotional and fill with love an joy. Once again nice post, Keep it up.
ReplyDeletesad gam shayari very nice
ReplyDeleteGam Bhari Shayari
Great sir Ji
ReplyDeletehttps://www.bedguide.in/2020/05/lpu-med-entrance-questions-paper-pdf.html
Best Hindi Web Series on Hotstar
ReplyDeleteAwesome
ReplyDeleteThat's all are amazing. I am a writer too. I recently write on Ajnabi shayari for tiktok. Thanks for inspiring me.
ReplyDeleteNice Post and Sayari. Dosto aapne Bahut accha post likha hai. Aap bhi hamari tuti futi shayari ko padh skte hai. BUS hansa Nhi.
ReplyDeleteUrl - Sad Shayari in Hindi
drop your love shayari in hindi link here
ReplyDeleteVery nice shayri
ReplyDeleteYou have such a great heart. shayari
ReplyDeleteYou have such a great heart. LOVE SHAYARI
ReplyDelete