Ads 1

100+ motivational status In Hindi ( Best Source Of Daily Inspiration)

Motivational Status

नमस्कार दोस्तों आप लोगों का एक बार फिर से हमारी वेबसाइट kuchkhastech.info में आप लोगों का स्वागत है. और इस बार हम आप लोगों के लिए Motivational Status का बेहतरीन संग्रह लेकर आये हैं ताकि इन्हें देख आप खुद  भी अपनी जिंदगी में Motivate हों और अपने दोस्तों को भी उनके काम के लिए motivate कर सकें, जिससे की  उन्हें भी जिंदगी में कामयाबी मिले।
Motivational Status
Motivational Status

100+ motivational status In Hindi ( Best Source Of Daily Inspiration)

वैसे तो हर इंसान  अपनी जिंदगी में कामयाबी पाना चाहता है, जिसके लिए वह मेहनत भी खूब करता है लेकिन मेहनत के बाबजूत भी जब उसे कामयाबी नहीं मिलती तो वह निराश हो जाता है. आप लोगों की इसी निराशा को आशा में बदलने के लिए आज हम आप लोगों के लिए Motivational Status, Motivational Quotes In Hindi लेकर आये हैं. ताकि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी अपनी नाकामयाबी को भूल कर अपनी जिंदगी कामयाब हो सकें।

हर रोज़ गिरकर भी मुकमल खड़े है,
ए जिंदगी देख मेरे होंसले तुझसे भी बड़े है 
Motivational Status
Motivational Status



चलने के लिए पैर ही काफी नहीं हुज़ूर,
छालों से महोब्बत हो ये हुनर भी सीखिए 

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी मुझे धूप में आने के बाद मिला 
Motivational Status
Motivational Status

क्या सफलता पायेगा वो जो निर्भर रहता गैरों पर,
मंजिल तो उसके क़दमों में है जो चलता अपने पैरों पर 

अहम ने बहम पाल रखा है,
के सारा कारवां उसी ने संभाल रखा है 
Motivational Status
Motivational Status

उस जगह में हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के
गुण गाते है 

कितना भी पकड़ लो ये फिसलता जरूर है,
ये वक़त है साहब बदलता जरूर है 
Motivational Status
Motivational Status

हुनर खुद को समझाने का इस कदर रखो की,
कोई तू कहे तो उसे आप कह सको 

यू जमीं पर बैठकर आसमान क्या देखता है,
पंखों को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है 
Motivational Status
Motivational Status

गलत लोग सभी के जीवन में आते है,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते है 

Motivational Quotes

अक्सर कहा जाता है की इंसान को जिंदगी में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरणा की जरूरत होती है,  और अगर हम कामयाब लोगों की बात करें तो वह अक्सर कहते हैं की इंसान को  अपनी जिंदगी में एक ऐसा लक्ष्य जरूर  रखना चाहिए जो उसे हर सुबह उठने  पर मजबूर कर दे.
लेकिन इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें जोर से झंझोरना पड़ता है फिर  कहीं जाकर वह अपनी जिंदगी को लेकर सीरियस होते हैं. और आज हम उन्हीं लोगों के लिए motivational Status लेकर आये हैं ताकि वह अपनी जिंदगी में कामयाब हो सकें।

बहुत मुश्किल है उस सख्स को गिराना,
चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया हो 
Motivational Status
Motivational Status

ताकत के संग नेक इरादे भी रखना,
बरना ऐसा क्या था जो रावण हार गया 

कामयाबी का जनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात है 
Motivational Status
Motivational Status

मेरे लफ़्ज़ों से ना कर मेरे किरदार का फैंसला,
तेरा बजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढते ढूंढते 

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों
से निपटना नहीं आता 
Motivational Status
Motivational Status

जब भी टूटो अकेले में टूटना,
कम्बख्त ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है 

लोगों को तब फर्क पड़ना शुरू होता है,
जब आपको किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता 
Motivational Status
Motivational Status

ना तेरी शान कम होती न रुतवा घटा होता,
जो गुस्से में कहा वही हंस के कहा होता 

ठुकरा दो अगर कोई दे जिलत से समंदर,
इज़्ज़त से जो मिल जाए वो कतरा ही बहुत है 
Motivational Status
Motivational Status

सोच अच्छी होनी चाहिए,
क्योकि नज़र का इलाज़ तो मुमकिन है,
मगर नज़रिये का नहीं 

Motivational Images

दोस्तों आप लोगों ने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा की "जब जागो तब सवेरा" दरअसल इसका मतलब सुबह उठने  से नहीं है बल्कि अपनी जिंदगी को लेकर सीरियस होने से होता है. और आप भी अपने दोस्तों को इस तरह की Motivational Images भेज कर उन्हें जिंदगी में कुछ करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

जिस कॉपी पर सब विषयों को संभालने की  जिम्मेदारी होती है,
वो कॉपी अक्सर रफ बन जाती है 
Motivational Status
Motivational Status

अगर इरादा नेक और मजबूत है,
तो मनुष्य की पराजय नहीं विजय होती है 

तब  तक  परिश्रम करते रहो,
जब तक तुम्हें तुम्हारी मंजिल ना मिल जाए 
Motivational Status
Motivational Status

अपने बीते हुए कल को ,
आपने आज का ज्यादा समय ना लेने दे 

मैं सही फैंसले लेने में बिश्वास नहीं करता,
मैं फैंसले ले कर उन्हें सही साबित करता हूँ
                                 ~ रतन टाटा 
Motivational Status
Motivational Status

इंसान घर बदलता है, रिश्ते बदलता है,
दोस्त बदलता है, फिर भी परेशान क्यों रहता है ?

क्योकि वो खुद को नहीं बदलता 

तब तक काम करो,
जबतक  दुनिया की महंगी से महंगी बस्तु  सस्ती ना लगने लगे 
Motivational Status
Motivational Status

बिकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए 

 निराशाबादी हर अबसर पर कठिनाइयों को देखता है,
जबकि आशाबादी हर मुश्किल में अबसर तलाशता है 
Motivational Status
Motivational Status

जीवन एक Cycle है,
संतुलन बनाये रखने के लिए आगे बढ़ते रहे 

Motivational Quotes In Hindi

दोस्तों अगर आप भी हिंदी पढ़ने  के शौंकीन हैं तो आपको हमारे यह Motivational Quote In Hindi जरूर पसंद आएंगे। और जब आप इन्हें पढोगे तो जिंदगी में कुछ कर दिखाने की सोच आप लोगों  के दिमाग में भी जरूर आएगी। और जब किसी इंसान के दिमाग में यह बात घर कर जाती है तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। इसी लिए यह Motivational Status आप लोगों को जरूर पढ़ने चाहियें।

इंतज़ार करने वालों को  केवल उतना ही मिलता है,
जितना कोशिस करने वाले छोड़ देते है 
Motivational Status
Motivational Status

आप अपना भबिष्य नहीं बदल सकते,
पर अपनी आदतें तो बदल सकते है,
और बदली हुई आदतें आपका भबिष्य बदल देंगी 

अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत  समझ में नहीं आते,
पहले उन्हें अच्छे से पढ़ना पड़ता है 
Motivational Status
Motivational Status

दुनिया में पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है की मेरे अपने मुझ से भी ज्यादा सफल हों 

हर पतंग जानती है की उसे कचरे में जाना है,
पर उससे पहले हमें आस्मां छु कर दिखाना है 
Motivational Status
Motivational Status

जिंदगी खुद को ढूंढने में नहीं,
बल्कि खुद को बनाने में है 

 जबतक किसी काम को किया नहीं जाता,
वह काम तबतक असम्भब लगता है 
Motivational Status
Motivational Status

 जिसने कहा कल, उसका दिन गया टल
जिसने कहा परसो, उसके बीत गए बर्षो
जिसने कहा आज, उसने किया राज़ 

रोये बगैर तो प्याज भी नहीं कटता ,
ये तो जिंदगी है साहब ऐसे कैसे कट जाएगी 
Motivational Status
Motivational Status

उठाती है जो खतरा,
हर कदम पर डूब जाने का,
वही कोशिश समंदरों से खजाना ढूंढ लाती है 

Motivational Quotes Images

दोस्तों देखा जाए तो आज के जमाने में शायद  ही कोई ऐसा इंसान हो जो Social Media का इस्तेमाल ना करता हो. ऐसे में हर इंसान सुबह उठते ही सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसी चीजें शेयर करता है जिन्हें देखने के बाद दूसरे लोग उसे देखते ही रह जाते हैं। जिसकी वजह से अक्सर कामयाब लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट में Motivational Quotes Images डालते रहते हैं ताकि उनके दोस्त भी उन्हें देख कर अपने आप को Motivate कर सकें।

मजबूत होने का मज़ा ही तभी है,
जब पूरी दुनिया कमजोर कर देने पर तुली हो 
Motivational Status
Motivational Status

जिंदगी को इतना सस्ता ना बनाओ,
की दो कोड़ी का इंसान उससे खेल कर चला जाए 

जो व्यक्ति जिंदगी में कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है की  वो कभी चर्चित नहीं होता 
Motivational Status
Motivational Status

जैसे हो वैसे ही रहो,
क्योकि ओरिजिनल की कीमत
Duplicate से ज्यादा होती है 

याद रखना सपने तुम्हारे है तो पूरे भी तुम ही करोगे,
ना ही हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना लोग 
Motivational Status
Motivational Status

जिंदगी में चौका लगाने के लिए मोके का इंतज़ार ना करे,
खुद मौका बनाये और चौका लगा दें 

जिंदगी में एक बात तो तये है,
की जिंदगी में तये कुछ भी नहीं है 
Motivational Status
Motivational Status

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता 

कल धूप से परेशान, आज तकलीफ बारिश से,
शिकायते बेशुमार है इंसान की आदतों में 
Motivational Status
Motivational Status

जितना कठिन संगर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी 

Motivational Quotes Images For Students

अगर हम विद्यार्थी जीवन की बात करें तो, हर इंसान इन दिनों से गुजरता है. लेकिंन यही वह समय होता है जब हम अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं. दरअसल जो इंसान इस समय अपनी आने वाली जिंदगी के बारे में सोच लेता है वह  जरूर कामयाब होता है. इसी लिए आज हम Motivational Quotes Images For Students लेकर आये हैं ताकि हर विद्यार्थी जिंदगी में कामयाब हो सके.

आप अपनी तुलना अन्य लोगों के साथ ना करे,
सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही चमकते है
"लेकिन अपने अपने समय पर "
Motivational Status
Motivational Status

रात भर गहरी नींद लेने के लिए,
दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है 

ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बस्ता है,
इसलिए अपनी आत्मा को पवित्र बनाये 
Motivational Status
Motivational Status

अपनी उम्र और पैसे पर कभी घमंड मत करना,
क्योकि जो चीज़े गिनी जा सके वो अक्सर
ख़त्म हो जाती है 

उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़े,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़  दिखाई दे 
Motivational Status
Motivational Status

घडी ठीक करने वाले बहुत मिल जायेंगे,
पर आपका समय आपको खुद ही ठीक करना होगा 

यकीन करो,
जो भूल चूका है तुम्हें वो भी याद करेगा,
बस उसके मतलब के दिन आने दो 
Motivational Status
Motivational Status

जिंदगी आपको हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे कल कहते है 

जब लोग आपका मुकाबला नहीं कर पाते,
तो वो आपसे नफरत करने लग जाते है 
Motivational Status
Motivational Status

ऐसा छात्र जो प्रश्न पूछता है 5 मिनट के लिए मुर्ख  रहता है,
पर ऐसा छात्र जो सवाल पूछता ही नहीं वो जिंदगी भर मुर्ख रहता है 

जो ' प्राप्त ' है वोही ' प्रयाप्त '
इन दो शब्दों में सुख बेहिसाब है 
Motivational Status
Motivational Status

मिल सके आसानी से उसकी ख्बाहिस किसे है,
जिद तो उसकी है जो मुकदर में लिखा ही नहीं 

Motivational Quotes In Hindi For Students

दोस्तों आप लोगों ने अक्सर देखा होगा की हर दिन स्कूल की शुरुवात अच्छी बातों से की जाती है, जिसमें कई बार Motivational Status कहकर भी अध्यापक बच्चों को सुबह-सुबह सम्बोधित करते हैं, ताकि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और आने वाली जिंदगी को लेकर जिमेदारी दिखाएं। इसी लिए आज हम आप लोगों के लिए Motivational Images लेकर आये हैं जिन्हें विद्यार्थी एक दूसरे को भेज जिंदगी के प्रति प्रेरित कर सकते हैं.

सफलता की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद 
Motivational Status
Motivational Status

मैं तयारी करता हूँ,
और किसी दिन मेरा मौका आ जायेगा 

असफलता का ये मतलब नहीं की आप असफल है,
इसका बस ये मतलब है की आप अभी सफल नहीं हुए 
Motivational Status
Motivational Status

 भीड़ का हिस्सा नहीं,
भीड़ की बजह बनो 

वक़्त आपका है,
चाहे तो सोना  बना लो,
चाहे तो सोने में गुज़ार दो 
Motivational Status
Motivational Status

सपने को पाने के लिए ,
समझदार नहीं  पागल बनना पड़ता है 

अगर निखरना है तो,
बिखरना जरूरी है 
Motivational Status
Motivational Status

एकदिन अपने भी नाम का शोर आएगा,
लोगों का तो वक़्त आता है अपना दोर आएगा 

निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओ ने बहुत कोशिस की मगर चिराग आंधिओं में भी जलते रहे 
Motivational Status
Motivational Status

जब दुनिया कहती है की अब कुछ नहीं हो सकता,
वही सही समय होता है कुछ कर दिखाने का 

अकेले चलना सीख लो,
जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है,
वो कल भी तुम्हारे  साथ रहे 
Motivational Status
Motivational Status

 छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता 

Hindi Motivational Quotes

दोस्तों आप लोगों ने अक्सर देखा होगा की जो लोग हिंदी पढ़ना और बोलना पसंद करते हैं वह अक्सर अपनी भावनाओं को हिंदी में ही व्यक्त करते हैं. और Hindi Motivational Quotes ख़ास उन्हीं लोगों के लिए है जो अक्सर हिंदी पढ़ना पसंद करते हैं, क्योंकि हिंदी के साथ उन लोगों के जज्बात जुड़े हुए होते हैं.

जो हो नहीं सकता,
वही तो कर के दिखाना है 
Motivational Status
Motivational Status

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है ,
क्योकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता 

ठोकर इसलिए नहीं लगती की इंसान गिर जाए,
ठोकर इसलिए लगती है ताकि इंसान संभल जाए 
Motivational StatusMotivational Status

जिंदगी की Race में जो आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते,
वही आपको तोड़कर हारने की कोशिस करते है 

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है 
Motivational Status
Motivational Status

जिस जिस पर जग हंसा,
उसी ने इतिहास रचा 

एक इच्छा कुछ नहीं बदलती,
एक निर्णय कुछ बदलता है,
लेकिन एक निश्चय सबकुछ बदल देता है 
Motivational Status
Motivational Status

परेशानी से जो अनुभब और सीख मिलती है,
वो दुनिया का कोई  भी स्कूल नहीं दे सकता 

खुद की तरक्की करने में इतना वक़्त लगा दो,
की किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही ना मिले 
Motivational Status
Motivational Status

जीवन एक अबसर है,
श्रेष्ठ बनने का,
श्रेष्ठ पाने का,
और श्रेष्ठ करने का

खुद का Best Version बनो
किसी की Copy नहीं 
Motivational Status
Motivational Status

मंजिल मिले ना मिले ये तो किस्मत की बात है,
पर हम कोशिस भी ना करे ये तो गलत बात है 

Motivational Images

अगर हम Motivation की बात करें तो, जब किसी इंसान को सही समय पर सही Motivation मिलती है तो वह उसके लिए अमृत का काम करती है. दरअसल जिस तरह से एक मरते हुए आदमी को अमृत बचा सकता है ठीक उसी तरह से एक  हारे हुए इंसान को सही Motivation ही बचा सकती है. इसी लिए आज हम आप लोगों के लिए Motivational Images और उनके साथ Motivation Quotes In Hindi लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप उन्हें बिना शेयर किये नहीं रह सकते।

इंसान कहता है की पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ,
और पैसा कहता है की तू कुछ करे तो मैं आऊ 
Motivational Status
Motivational Status


रूकाबटें तो जिन्दा इंसान के सामने आती है,
मुर्दों के लिए तो सभी रास्ता छोड़ देते है 

मेरा यकीन करिये,
उम्मीद खोना,
हाथ पांव खोने से कही ज्यादा बुरा है 
Motivational Status
Motivational Status

टूटी कलम और दूसरों से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती 

लोगों ने साथ नहीं दिया तो दुखी मत होना,
 ख्बाब तुम्हारे है तो कोशिस भी तुम्हें ही करनी होगी 
Motivational Status
Motivational Status

पूरे की ख्बाहिस में इंसान बहुत कुछ खोता है,
भूल जाता है की आधा चाँद भी खूबसूरत होता है 

रोज़ छोटे छोटे सुधार समय के साथ
आश्चर्यजनक परिणाम लाते है 
Motivational Status
Motivational Status

खुद पे भरोसा हो तो,
आप किसी भी मुसीबत से निकल सकते है 

तूफ़ान में कस्तियाँ,
और घमंड में हस्तियां डूब जाती है 
Motivational Status
Motivational Status

मेहनत इतनी करो की किस्मत भी बोल उठे,
लेले बेटा ये तो तेरा हक्क है 

बुद्धिमान चुप रहते है,
समझदार बोलते है,
और मुर्ख बहंस करते है 
Motivational Status
Motivational Status

उत्तम से सर्बोतम वही हुआ है,
जिसने आलोचनाओं को सुना है और सहा है 

Motivational Status For WhatsApp

दोस्तों आप लोगों ने अकसर देखा होगा की, अक्सर लोग अपने सोशल मीडिया में अपनी प्रोफ़ाइल या फिर स्टेटस की जगह Motivational Images लगा देते हैं. दरअसल यह उन  लोगों की जिंदगी के बारे में बताती हैं,  की जिंदगी के बारे में इन लोगों की सोच क्या है और यह किस नजरिये से अपनी जिंदगी को देखते हैं.

हम जो सोचते है वो बन जाते है 
Motivational Status
Motivational Status

छोटे छोटे खर्चे से साबधान रहिये,
एक छोटा सा छेद बड़े से जहाज़ को डूबा सकता है 

Also Read

Final Words 

तो दोस्तों यह था हमारा आर्टिकल जिसमें हम आप लोगों के लिए Motivational Status और Motivational Images लेकर आये थे. और हम उम्मीद करते हैं की आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, और जिस जानकारी के लिए आप लोग  हमारी वेबसाइट kuchkhastech.info में आये थे आपको वह  जानकारी और वह तस्वीरें यहाँ पर मिल गयी होंगी।
इसके अलावा आप लोगों को हमारा आर्टिकल कैसा लगा, आप हमें यह  कमेंट करके बता सकते हैं. इसके अलावा आप हमें हमारी  खामियों के बारे में भी जरूर बताएं क्योंकि आपके द्वारा दिया गया Feedback हम लोगों को हमारी खामियों के बारे में बताता है, और अपने अगले आर्टिकलों में हम इन खामियों को दूर कर सकें और जो चीज  आपको पसंद आती है उसे ज्यादा से ज्यादा दोहराएं।
तो दोस्तों यह थे Motivational Status, Motivational Quotes, Motivational Images, Motivational Quotes In Hindi, Motivational Quotes Images, Motivational Quotes For Students, Motivational Quotes In Hindi For Students और Hindi Motivational Quotes. और हम उम्मीद करते हैं की आप लोगों को यह सब अच्छा लगा होगा। और अगर आप इस तरह की रोचक और Motivational चीजें पढ़ने के शौंकीन हैं तो इस वेबसाइट में दुबारा जरूर आएं, धन्यवाद और Have A Nice Day...