देखे प्यार में पागल लड़का और लड़की के लिए शानदार WhatsApp status
नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से मेरे लेख में स्वागत है, तो दोस्तों जैसे की आप सभी तो जानते ही है की आजकल व्हाट्सप्प का कुछ ज्यादा ही ट्रेंड ही चला हुंआ है और जिसे भी देखो वो मोबाइल में घुसा रहता है और व्हाट्सप्प चलाता रहता है. पर जब से व्हाट्सप्प स्टेटस का ऑप्शन ले कर आयी है तभी से लोगों से स्टेटस डाल डाल कर हर किसी को परेशान कर रखा है और कई लोगों के फोन हैंग करवा दिए है. तो आज में आप सभी के सामने कुछ ऐसे ही स्टेटस ले कर आया हुं और आशा करता हुं की आपको बहुत ही अच्छे भी लगेंगे.
दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसका कोई लवर नहीं होगा. और आजकल लवर ऐसे हो गए है की दिन में एक आध बार तो लड़ाई कर ही देते है और जैसे की आप जानते ही है की लड़ाई हुंई होती है फिर भी हम इंतज़ार करते है की सामने वाला मनाएगा और उसके मैसेज का हर समय इंतज़ार करते रहते है. जैसे अगर लड़की लड़के से नाराज़ होती है फिर भी लड़के के मैसेज का वेट कर रही होती है.
आजकल किसी भी लड़की के लिए अट्रैक्शन होना आम सी बात है और आजकल जब से सोशल मीडिया आया है तो किसी भी लड़की के साथ बात करना बड़ा ही आसान हो गया है. पहले तो ऐसा होता था की किसी लड़की से अगर हमें बात करनी होती थी तो हमें उसके साथ सामने से जा कर बात करनी पड़ती थी पर अब ऐसा नहीं होता है. अब तो जैसे तैसे लड़की को सोशल मीडिया पर फ्रेंड बना लेते है और लग जाते है उसके पीछे और तब तक पीछा नहीं छोड़ते है जब तक लड़की मान ना जाए.
प्यार एक बहुत ही अच्छी और बेहतरीन फीलिंग होती है और जिसे भी प्यार होता है तो दोनों में से एक तो सोचता ही है की उसकी शादी उससे हो जिससे वह प्यार करते है उससे ही हो. और अगर आप में से भी कोई ऐसा है जो की अपने लवर के साथ शादी करना चाहता है तो वो भी इस स्टेटस को लगा कर अपने लवर को दिखा सकता है. और अगर मेरी कोई लवर होती तो में तो पक्का इस फोटो को उसे भेज देता खुश हो जाती वो भी.
आजकल हर कोई व्यस्त ही रहता है. अगर आप अपने किसी दोस्त को फोन करो तो वो ये कह कर फोन काट देता है की यार व्यस्त हुं फ्री हो कर बात करता हुं पर उस दोस्त का फोन कभी भी वापिस नहीं आता है. पर अगर हम किसी से प्यार करते हो या फिर कोई हमें प्यार करता हो तो वो चाहे कितना भी व्यस्त हो वो हमारे लिए समय निकाल ही लेता है और ये असलियत है जो भी मेने कहा. और अगर प्यार नहीं करता होगा तो फिर तो यही कहेगा की व्यस्त हुं.
मुझे भी एक लड़की पसंद हुंआ करती थी और मुझे उस लड़की के साथ बात करने में बड़ा मज़ा आता था और में उससे बात करना बड़ा पसंद करता था. और वो भी मेरे साथ बड़ी बात करती थी छुट्टी के दिन तो हम पूरा दिन रात बात करते थे. और जब में उसे कहता था की सो जा रात हो गयी है तो कमिनी पता नहीं उसके बाद भी एक दो घंटे तक जगा कर रखती थी तब जा कर सोती थी. पर आज वो मेरे साथ बात नहीं करती है उसका कोई बॉयफ्रेंड बन गया है. मुझे उसकी बड़ी याद आती है, पर मैसेज में भी नहीं करता हुं उसे. भला अपनी भी तो कोई सेल्फ रेसप्ट है, है ना दोस्तों? वैसे तो में जानता हुं ये लाइन कोई भी नहीं पढ़ेगा ज़रा ज्यादा ही पर्सनल हो गया था में.
वाह भाई क्या बात है अगर मेरी कोई गर्लफ़्रेंड होती तो उसे में मैसेज ज़रूर भेज देता. और में तो उसे मैसेज भेज भेज कर परेशान ही कर देता. पर क्या करे आजकल अच्छे लड़कों को लड़की मिलती ही कहाँ है. पर में जानता हुं की आपकी तो कोई न कोई गर्लफ़्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड तो ज़रूर होगा तो आप इस मैसेज को उसे ज़रूर भेज दे दोस्तों देखना बहुत खुश होगा या होगी आपकी लवर. और अगर ऐसा हुंआ तो आपको तो मज़ा आएगा ही पर मुझे भी खुशी मिलेगी.
जब भी लवर लड़ते है तो आप जानते ही है की कितने ज्यादा लड़ते है, और लड़ने का कारण भी कोई ख़ास नहीं होता है बस ऐसे ही बिना किसी ठोस कारण से लड़ते रहते है. और फिर भी जब बड़ी घमासान लड़ाई हो जाती है तो उसके बाद भी एक दूसरे के मैसेज का वेट करते रहते है की मुझे उसका मैसेज आएगा. और ये सारी लड़ाई कुछ समय तक ही चलती है और बाद में दोनों फिर से एक हो जाते है. और फिर से एक दूसरे को आयी लव यू मेरे जानू कहने लग जाते है और इसे ही प्यार कहा जाता है.