Comedy Images Of Desi People | देसी लोगों के ऐसे जुगाड़ जो उन्हें पूरी दुनिया से अलग साबित करते हैं
Comedy Images Of Desi People नमस्कार दोस्तों आपका मेरे लेख में स्वागत है. दोस्तों देखा जाए तो इस दुनिया में हर इंसान बस यही चाहता है की उसका काम बिना किसी परेशानी से हो जाये. और इसके लिए वह तरह-तरह के तरीके निकालते हैं. इनमें से कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो हर वो तरीका आजमाते हैं जिससे जरिये उनका काम आसानी से हो जाए. और आज हम आप लोगो के लिए कुछ ऐसे ही लोगों की तस्वीरें लेकर आ रहे हैं जिन्होंने अपने काम को आसान करने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगाए हैं और आप भी जब इन जुगाड़ों को देखोगे तो आपके चेहरे पर भी अपने आप ही हंसी आ जायेगी.
 |
Comedy Images |
दोस्तों वैसे तो आपने कई लोगों को खाना बनाते हुए देखा होगा लेकिन खाना बनाने के लिए जो जुगाड़ इन्होंने लगाया है उसे देख कर तो किसी भी इंसान की हंसी निकलना आम बात है. और हंसी आये भी क्यों ना यह जुगाड़ ही कुछ ऐसा है. जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की रोटी बनाने के लिए इन्होंने कौन सा जुगाड़ लगाया है. लेकिन सोचने वाली बात यह है की कोई इंसान इस तरह से बीयर की बोतल के साथ रोटी बनाने के बारे में सोच भी कैसे सकता है.
 |
Comedy Images |
दोस्तों जिस तरह से इन्होंने घड़े को ताला लगा कर रखा है उस हिसाब से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं की यहां पर पीने के पानी की कितनी दिक्कत है. लेकिन सोचने वाली बात यह है की कोई इंसान इस तरह से पीने के पानी में ताला क ऐसे लगा सकता है. और वो भी घड़े में, पता नहीं इस तरह के आइडिया आखिर लोग निकालते कहाँ से हैं.
 |
Comedy Images |
दोस्तों इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की जब कोई देसी कोई जुगाड़ लगाता है तो वह कैसा होता है. लेकिन सोचने वाली बात यह है की कोई इस तरह का जुगाड़ आखिर कैसे लगा सकता है, पता नहीं इस तरह की सेल्फी स्टिक क्या ख्याल इन्हें आखिर आया कहाँ से.
 |
Comedy Images |
दोस्तों इस बात का तो आपको पता है है की अब वो समय आ गया है जब पूरे भारत वर्ष में शीत लहर दौड़ रही है. देखा जाए तो भारत के पहाड़ी हिस्सों में बर्फ गिरने की वजह से ठण्ड काफी बढ़ चुकी है, लेकिन जो चीज इस तस्वीर में दिखाई गयी है उसे देख कर तो किसी भी इंसान को हंसी आ जाए. और हंसी आये भी क्यों ना, देखा जाए तो सर्दी में इंसान कुछ भी महसूस कर सकता है लेकिन ठन्डे पानी को सहन करना किसी के भी बस की बात नहीं होती.
 |
Comedy Images |
दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा की इंसान अपने कल के सपने अपने बचपन में ही देख लेता है. और जिस तरह से यह बच्चा खेल रहा है उसे देख कर तो ऐसा लगता है की यह बड़ा होकर एक वैज्ञानिक बनेगा.
 |
Comedy Images |
दोस्तों वैसे तो अपने कई लोगों को क्रिकेट खेलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी इस तरह की विकेट भी देखी हैं. लेकिन सोचने वाली बात यह है की इस तरह की विकेट का आइडिया आखिर इन्हें आया कहाँ से होगा. ऐसे में जो भी इन बच्चों को खेलते हुए देखता है उसके चेहरे पर अपने आप ही हंसी आ जाती है. और हंसी आये भी क्यों ना यह नज़ारा ही कुछ ऐसा है जिसे देख किसी भी इंसान को हंसी आ ही जाती है.
 |
Comedy Images |
दोस्तों देखा जाए तो पुलिस और आर्मी एक ऐसी नौकरी है जिसमें की हमें अपने से बड़े अफ़सरों की बात हमेशा माननी ही पड़ती है. लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं की कोई बड़ा अफ़सर अपने से छोटे के कंधे के ऊपर इस तरह से बैठ जाए.
 |
Comedy Images |
कहते हैं की शादी से पहले मर्द एक शेर की तरह होता है, लेकिन जैसी ही उसकी शादी होती है वह शेर से भीगी हुई बिल्ली बन जाता है. लेकिन असल में ऐसा नहीं होता, दरअसल शादी के बाद भी वह शेर ही रहता है बस फर्क सिर्फ इतना होता है की शादी के बाद शेर के ऊपर माता बैठ जाती है.
No comments:
Post a Comment