Really funny Indian Images
नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से मेरे लेख में स्वागत है दोस्तों जैसे की आप सभी तो जानते ही है की हर दिन आप सभी के सामने कुछ न कुछ नया ले कर आता ही रहता हुं तो आज में आप सभी के सामने कुछ ऐसी तस्वीरें ले कर आ रहा हुं जिन्हे देखकर आप भी यही कहने पर मजबूर हो जायेंगे की सच में प्यार इतना अँधा नहीं हो सकता है.
जब से मेने इस तस्वीर को देखा है मेरे दिल के अंदर भी एक उम्मीद की किरण जाग गयी है की अगर ऐसे लड़के को भी गर्लफ़्रेंड मिल सकती है तो में तो इससे कई ज्यादा गुणा अच्छा हुं तो मुझे भी कोई न कोई मिल ही जाएगी.
फेसबुक चलते है तो कुछ लड़कियाँ ऐसी होती है जो की ऐसे छोटी छोटी बात पर भी लड़कों को ब्लाक कर देती है की में आपको क्या बताऊ तो ऐसे में उन लड़कियों की जब शादी होती है तो उन्हें ऐसे ही पति मिलते है फिर जा कर दिल को चैन आती है.
अभी आप ही बताओ दोस्तों इन दोनों की शादी में जितना सोना इस लड़की ने पहना है इस हिसाब से तो कोई भी यही कहेगा की सच में ये तो लक्ष्मी का ही रूप है. तभी तो देखो जितना सोना इसके पास है उतना तो किसी के भी पास नहीं होगा.
इसकी फोटो देखने के बाद दिल से आवाज़ आयी की अगर ये इस लड़की को पटा सकता है तो हमें क्या है लड़की पटाने में, इस हिसाब से तो मुझे लगता है की अब हमें भी कुछ न कुछ करना ही पड़ेगा. लड़की शक्ल पे नहीं किसी और ही चीज़ को देखती है शायद.
जिस उम्र में इसकी पोती भी इतनी बड़ी हो गयी होती इस उम्र में ये शादी कर रहा है, और वो भी इतनी छोटी लड़की के साथ तो ये तो सामने ही दिख रहा है की इस लड़की ने इसके साथ शादी क्यों की होगी साफ़ दिख रहा है की आजकल पैसा ही सभी कुछ होता है.
भाई उम्मीद मत छोड़ो कई बार ऐसा भी होता है की हम जिस लड़की को पटाने की कोशिश कर रहे होते है उससे भी अच्छी लड़की के साथ हमारे घर वाले हमारी शादी करवा देते है इसलिए भगवान के ऊपर भरोसा रखना सीख लो.
भाई ये बंदा आज कुछ ज्यादा ही खुश लग रहा है अब आखिर लगे भी क्यों न जिस लड़के के साथ कभी भी किसी लड़की ने बात तक न की हो अगर ऐसे लड़के की शादी हो जाए तो उसे भला अच्छी फीलिंग तो आएगी ही न.
लोग अच्छी अच्छी कंट्री में जाते है पर वहा जाने के बाद क्या होता है की हम सोचते है की क्यों न यही पर सेटल हो जाए पर ऐसा करना कोई आसान काम नहीं होता है पर अगर फिर भी हम वहा पर सेटल होना ही चाहते है तो यही एक रास्ता बचता है हमारे पास.
आज के समय में लगता है लड़कियों के तो दिमाग ही खराब हो गए है अब आप ही खुद देखो इसे तो आप बताओ दोस्तों आपको क्या लगता है इस लड़की ने इस आदमी के साथ शादी क्यों की होगी. मुझे तो साफ़ दिख रहा है और आपको भी दिख ही रहा होगा साफ़.
इसे देखकर मुझे एक बात याद आती है की भाई जिंदगी में अगर आदमी सबर से काम ले तो समय बदलते समय नहीं लगता है. अब इसे ही देख लो दोस्तों इस आदमी की इतनी लड़कियाँ दीवानी है की हम सोच भी नहीं सकते है. और इस समय ये आदमी सक्सेसफुल हो चुका है.
No comments:
Post a Comment