एक ही जगह पर खींची गयी यह तस्वीरें एक फोटोग्राफर और आम आदमी के नज़रिये को दिखाती हैं (Difference Between A Professional Photographer And Com-man Man)
नमस्कार दोस्तों आपका मेरे लेख में स्वागत है. दोस्तों देखा जाए तो इस दुनिया में हर किसी को तस्वीर लेने का शोक होता है. इतना ही नहीं आज जो भी तस्वीर लेता है बह अपने आप को किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से कम नहीं समझता. लेकिन क्या कभी आप ने सोचा है की जो तस्वीर हम ले रहे हैं अगर कोई प्रोफेशनल इस तस्वीर को लेता तो यह तस्वीर कैसी दिखती. अगर नहीं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आये हैं जिन्हें देख कर आप भी समझ जाओगे की एक प्रोफेशनल किस तरह से एक तस्वीर में जान डाल देता है, यह हैं कुछ ऐसी मजेदार तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी समझ जाएंगे की एक प्रोफेशनल और एक आम फोटोग्राफर में कितना फर्क होता है. Difference Between A Professional Photographer And Com-man Man![]() |
Difference Between A Professional Photographer And Com-man Man |
दोस्तों अब इस तस्वीर को ही देख लो इसमें आप देख सकते हैं की एक आम इंसान और एक प्रोफेशनल में कितना फर्क होता है आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की कैसे एक प्रोफेशनल एक आम से दिखने वाली तस्वीर में भी कुछ ख़ास ढून्ढ लेता है.
![]() |
Difference Between A Professional Photographer And Com-man Man |
अब इस तस्वीर को ही देख लो इसमें आप देख सकते हैं की कैसे एक छोटा सा लड़का मुर्गियों के साथ खेल रहा है. लेकिन यह भी तस्वीर खींचने का एक अच्छा पोज़ हो सकता है इसके बारे में हम तो कभी सोच भी नहीं सकते. आम लोग जब इसे देखते हैं तो उनका नजरिये कुछ अलग होता है लेकिन एक फोटोग्राफर हर चीज को किसी अलग ही नजरिये से देखता है.
![]() |
Difference Between A Professional Photographer And Com-man Man |
दोस्तों देखा जाए तो प्रोफेशनल में और आम इंसान में सबसे ज्यादा फर्क फोटोशॉप का भी होता है क्योंकि यह अपनी खींची हुई तस्वीर को कुछ इस तरह से फोटो शॉप करते हैं की लोग देखते ही रह जाते हैं. जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की इन दोनों तस्वीरों में कितना ज्यादा फर्क दिख रहा है.
![]() |
Difference Between A Professional Photographer And Com-man Man |
जब भी हम प्रोफेशनल और आम लोगों की तस्वीर की बात करते हैं तो यही कहते हैं की प्रोफेशनल की तो बात ही अलग है. लेकिन इन दोनों के कैमरे में भी काफी ज्यादा फर्क होता है जिसकी वजह से इनकी तस्वीरें इतनी अच्छी आती हैं. जहाँ एक तरफ प्रोफेशनल होते हैं जिनका कैमरा लाखों का आता है और हम लोग तो अपने फ़ोन से ही तस्वीर खींच लेते हैं फिर सोचते हैं की उनकी बराबरी कर लेंगे. लेकिन यह चीज तो नामुमकिन होती है फिर यह कैसे हो सकता है.
![]() |
Difference Between A Professional Photographer And Com-man Man |
दोस्तों देखा जाए तो एक अच्छी तस्वीर के लिए यह भी पता होना चाहिए की हम किस एंगल के साथ इस तस्वीर को खींच रहे हैं. जब एक परफेक्ट एंगल के साथ तस्वीर खींची जाती है तो बह कुछ अलग ही दिखती है. जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की एक सही तस्वीर आम जंगल में कैसी दिख रही है. और एक प्रोफेशनल ही जानता है की किस तस्वीर को किस तरह से खींचा जाए.
![]() |
Difference Between A Professional Photographer And Com-man Man |
बात अगर जगह की करें तो इस तरह की जगह पर तस्वीर लेने के बारे में तो हम लोग सोच भी नहीं सकते. लेकिन इन्होंने इसे लिया है और इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की यह तस्वीर कितनी अच्छी दिख रही है. अब जो भी इसे देखता है बस देखता ही रह जाता है.
![]() |
Difference Between A Professional Photographer And Com-man Man |
दोस्तों बात अगर हम इस तस्वीर की करें तो इसमें भी कुछ वैसा ही देखने को मिल रहा है. जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की कैसे एक गन्दी सी दिखने वाली जगह पर भी किस तरह की तस्वीर ली गयी है.
![]() |
Difference Between A Professional Photographer And Com-man Man |
बात अगर इस तस्वीर की करें तो इसकी कहानी भी कुछ वैसी ही है. इसमें आप देख सकते हैं की कैसे इन्होंने एक आम से दिखने वाले रास्ते में भी इतनी अच्छी तस्वीर खींच ली.
No comments:
Post a Comment